दरभंगा : नगर निगम चुनाव के दौरान जगह-जगह से इवीएम खराबी की सूचना भी आयी. करीब आधा दर्जन बूथों पर इवीएम को दुरूस्त करना पड़ा. इस वजह से तीन बूथों पर मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा. इसका खामियाजा मतदाताओं को भुगतना पड़ा. तीखी धूप व उमस भरी गरमी में वार्ड नंबर 16 के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीसागर कॉलोनी स्कूल स्थित बूथ संख्या दो का इवीएम खराब हो गया. करीब 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा. बताया जाता है कि मॉक पोल के बाद
निर्धारित समय पर जब इवीएम को चालू किया गया तो वह ऑन ही नहीं हुआ. तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी गयी. किसी तरह इसे दुरूस्त कर मतदान चालू किया गया. इस बीच कई महिला वोटर वापस लौट गयी. इधर वार्ड नंबर 20 के बूथ संख्या दो पर मूसा साह स्कूल में इवीएम में खराबी आ गयी. वहां कतार में खड़े वोटरों का कहना था कि काफी देर से लाइन में खड़े हैं. मशीन रूक-रूक कर काम कर रही है. अंतत: तैनात जोनल मजिस्ट्रेट ने दूसरी मशीन मंगवाकर मतदान सामान्य कराया.