27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि से दर्जनों चोटिल

मौसम. तेज हवा व बारिश से नुकसान, दर्जनों पेड़ व घर गिरे दरभंगा : जिले में सोमवार की शाम आयी आंधी, बारिश तथा ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वैसे तेज आंधी पानी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी के कारण पेड़-पौधे सहित खपरैल व […]

मौसम. तेज हवा व बारिश से नुकसान, दर्जनों पेड़ व घर गिरे

दरभंगा : जिले में सोमवार की शाम आयी आंधी, बारिश तथा ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वैसे तेज आंधी पानी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी के कारण पेड़-पौधे सहित खपरैल व एसवेस्टस के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. साथ ही जिले में दर्जनों लोग एवं मवेशी ओला से चोटिल भी हो गये. ओलावृष्टि से जिले के विभिन्न प्रखंडों में असर देखा गया है. नगर में तेज बारिश हुई है.
उधर बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में जमकर ओलावृष्टि हुई है. इसमें मेकनावेदा, टीकापट्टी देकुली, बरुआरा, उघरा महापारा, खैरा,उघरा बसतपुर, पिंगी आदि पंचायतों में करीब आधा-आधा किलो के ओलावृष्टि होने की बात सामने आई है. इस दौरान कई लोग चोटिल हुए हैं. साथ ही मवेशी भी चोटिल हुई है. किसी अप्रिय घटना सूचना नहीं है. वहीं कुशेश्वरस्थान, बिरौल, गौराबौराम, जाले, कमतौल, हनुमान नगर, बहेड़ी, हायाघाट आदि प्रखंडों में भी ओलावृष्टि हुई है. तेज हवा में फूस के कई घर उड़ गये हैं.
सदर ़ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सोमवार की शाम आंधी-पानी एवं ओला वृष्टि से दर्जनों फूस का घर एवं कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. एक सौ से पांच सौ ग्राम के ओला वृष्टि से दर्जनों लोग घायल एवं चोटिल हो गये हैं. गांव में इस तबाही के तांडव से लोग घबराये व सहमे हुए हैं. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ओला वृष्टि ने एसबेस्टस एवं खपरैल के घर को काफल नुकसान पहुंचाया है. सबसे अधिक क्षति वासुदेवपुर के सोनहान, बगडीहा, कसरनैनी, नेरला, फकिरना, पीट्ठो, चिड़मारा, बिजली के खड़थुआ आदि गांवों में हुई है.
आधा दर्जन लोग घायल : केवटी़ प्रखंड क्षेत्र मे तेज बारिश के साथ बड़े साईज के ओलावृष्टि होने से सैकड़ों घरों का एसबेस्टस चकनाचूर हो गया. वहीं आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने की जानकारी मिल रही है. सोमवार के शाम वर्षा ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. खेत में लगे मूंग तथा आम के ठिकोलों को प्रभावित किया है. पाराडीह, ननौरा, कोयलास्थान तथा बग्घा गांव में ओलावृष्टि से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. इस बावत बीडीओ मो. तौकीर हाशमी ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें