दरभंगा : जिला में मुख्यमंत्री के निर्देश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 2191 कार्टन शराब एवं 370 कार्टन बीयर को नष्ट कर दिया गया. जेसीबी व रोलर के सहारे शराब की बोतलों को कुचलकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान बोतल से निकले स्पिरिट में रोलर व सड़क के घर्षण से निकली चिंगारी […]
दरभंगा : जिला में मुख्यमंत्री के निर्देश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 2191 कार्टन शराब एवं 370 कार्टन बीयर को नष्ट कर दिया गया. जेसीबी व रोलर के सहारे शराब की बोतलों को कुचलकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान बोतल से निकले स्पिरिट में रोलर व सड़क के घर्षण से निकली चिंगारी से आग लग गयी. जहां तक स्प्रीट फैल था, वहां चारों तरफ आग फैल गई. संयोग अच्छा था कि अगल-बगल में फूस के घर या ऐसा कुछ नहीं था, वर्ना घटना बड़ी हो सकती थी.
हालांकि गोदाम से सटे मकान के पास झोपड़ी में आग लग गयी. इससे झोपड़ी में रखे कपड़े, भूसे, बरतन, फर्नीचर आदि जल गये. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक वाहन को भी बुलाना पड़ा. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थिति बिगड़ते देख बोतल कुचलने का काम रोक दिया गया.
उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद ने बताया कि अभी भी स्टाक से कई बोतल शराब और बीयर का कार्टन लाया जाना बांकी है. पुलिस वालों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह जहां मौजूद थे, वहीं दंडाधिकारी के रूप में सदर बीडीओ गंगा प्रसाद सिंह एवं उत्पात कर्मियों का दल मौजूद था. शराब कुचले जाने के संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नष्ट शराब की कीमत टैक्स छोड़कर 74 लाख, 44 हजार 11 रुपया है. बाजार मूल्य के अनुसार इसकी कीमत दो करोड़ रुपए के लगभग है. ग्रामीणों का कहना था कि आवास बोर्ड स्थित शराब गोदाम से कई बार माल निकाला गया है. शराब बोतल को कुचलने के बाद उस पर मिट्टी डालकर गड्ढे में गिराया जा रहा था. शुक्रवार को भी शेष बोतलों को नष्ट करने की जानकारी उत्पाद अधीक्षक ने दी है.
उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई, जेसीबी के पहिये से निकली चिंगारी से स्पिरिट में लगी आग
सर्वाधिक राजस्व देनेवाला वार्ड सबसे उपेक्षित