Advertisement
आगजनी, जाम व रोड़ेबाजी
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ला निवासी राजकुमार शर्मा के आठ वर्षीय लापता पुत्र सुजीत कुमार का मंगलवार को गंगासागर तालाब से शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने लहेरियासराय-नाका नंबर पांच मुख्य पथ को नेशनल सिनेमा मदारपुर मोड़ के पास सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया. सूचना […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ला निवासी राजकुमार शर्मा के आठ वर्षीय लापता पुत्र सुजीत कुमार का मंगलवार को गंगासागर तालाब से शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा.
लोगों ने लहेरियासराय-नाका नंबर पांच मुख्य पथ को नेशनल सिनेमा मदारपुर मोड़ के पास सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर जाम हटाने आयी पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. रोड़ेबाजी के कारण कुछ देर तक के लिए मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी मच गया. लोग बालक की नृशंस हत्या की बात कह हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण बालक की हत्या कर शव को पोखरे में फेक दिया गया. सूचना मिलने के पर एएसपी दिलनवाज अहमद दंगा नियंत्रण बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर किया. फिर एएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खाली कराया.
सात अप्रैल से लापता था सुजीत
सात अप्रैल की शाम से ही बालक घर से लापता था. काफी तलाश के बाद भी जब सुजीत नहीं मिला तब आठ अप्रैल को पिता राजकुमार शर्मा ने लहेरियासराय थाने में बेटे के लापता होने का आवेदन दिया. लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद तुरंत कांड अंकित कर बालक की तलाश की जाने लगी. मंगलवार की सुबह नौ बजे जानकारी मिली कि गंगासागर तालाब में एक बालक का शव मिला है. जानकारी मिलने पर पुलिस बल को भेजा गया. परिजनों के आने के बाद शव की शिनाख्त हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई चोट के कोई निशान नहीं मिला है.
उपद्रवियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
मदारपुर मोड़ नेशनल सिनेमा के समीप लोगों ने हंगामे के कारण करीब दो घंटे तक मुख्य पथ पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. रोड़ेबाजी में कई लोगों को चोटे आयी. इसको लेकर पुलिस सड़क पर उपद्रव मचाने वालों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement