लापरवाही. शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री पर नहीं लगा ब्रेक
Advertisement
चोरी चुपके तेज हुआ कारोबार
लापरवाही. शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री पर नहीं लगा ब्रेक दरभंगा : पहली अप्रैल 2016 से सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब की बिक्री जारी है¯¯¯. पीने वाले जरूरत के हिसाब से इसे प्राप्त कर ही लेते हैं¯¯. अकूत पैसे की लालच में कारोबारी अवैध शराब के धंधे को छोड़ने […]
दरभंगा : पहली अप्रैल 2016 से सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब की बिक्री जारी है¯¯¯. पीने वाले जरूरत के हिसाब से इसे प्राप्त कर ही लेते हैं¯¯. अकूत पैसे की लालच में कारोबारी अवैध शराब के धंधे को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
पाबंदी के बाद कारोबारी होम डिलेवरी करने लगे हैं. शराब के शौकीन इसे पाने के लिये दोगूने-तीगूने पैसे खर्च कर रहे हैं. शराब के सेवन के बाद लोग खाली बोतल को नाले और कचरे में फेंक दे रहे हैं. इससे निगम के सफाई कर्मी भी परेशान हैं. हालांकि उत्पाद विभाग के साथ पुलिस भी लगातार शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है. छापेमारी में पियक्कड़ों के साथ-साथ कारोबारी भी पकड़े जा रहे हैं¯. बावजूद शराब का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में एक बार फिर से शराब कारोबारी अपना पांव पसारने लगे हैं. ट्रक से शराब की खेप पहुंचने लगी है.
नाले व कचरे में मिल रही शराब की खाली बोतलें¯ : ¯शराब की बोतलें नाले व कचरे में काफी संख्या में मिल रही है¯. सुबह सबेरे नाले तथा कचड़े की सफाई के क्रम में पिछले कुछ दिनों से अधिक संख्या में शराब की खाली बोतल मिलने की बात निगम के सफाईकर्मी बता रहे हैं¯. सफाईकर्मियों का कहना है कि एक पखवाड़े से बोतल मिलने की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी है¯.
दरभंगा टावर के निकट नगर निगम के कर्मियों द्वारा सफाई के क्रम में नाले और कचरे से काफी संख्या में विदेशी शराब रॉयल स्टैग की खाली बोतलें मिली. पूछने पर कर्मी ने बताया कि यह तो रोज की बात है. कर्मियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गणेश मंदिर चौक, दरभंगा टावर चौक के आसपास, आयकर चौराहा, स्टेशन रोड, दोनार, नाका नंबर पांच, नाका नंबर छह, कर्पूरी चौक, मिर्जापुर, कादिराबाद सहित कई स्थानों पर प्रतिदिन शराब की खाली बोतल मिल रही है.
कारोबारी अब भी उठा रहे फायदा : जिले में शराबबंदी का असर नहीं दिख रहा है. शराबबंदी के बाद से आज तक सिर्फ उत्पाद विभाग ने ही 2252 छापेमारी, 261 प्राथमिकी, 279 गिरफ्तारी की. साथ ही भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर कभी बस, ट्रक, ट्रेन, नदी, खेत, कंटेनर, कैश वैन तो कभी कूरियर बैग से भारी मात्रा में शराब बरामद की. बावजूद कारोबारी पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा.
बहादुरपुर. पुलिस ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह ने बताया कि पतोर गांव निवासी रामलला मिश्र के पुत्र संजीव कुमार मिश्रा एवं सुरेंद्र मंडल के पुत्र राजन कुमार मंडल को देकुली गांव स्थित जानकी पोखर के नजदीक से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर देकुली पंचायत के देकुली गांव स्थिति जानकी पोखर पर दोनों व्यक्ति शराब पी रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement