28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा से चोरी की बाइक खरीदती है नेपाल पुलिस

खुलासा. ट्रेन से आकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम दरभंगा : मब्बी ओपी पुलिस द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान नेपाल के दो शातिर चोर को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले में छापेमारी कर गिरोह के दो और चोर की गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफास हुआ […]

खुलासा. ट्रेन से आकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम

दरभंगा : मब्बी ओपी पुलिस द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान नेपाल के दो शातिर चोर को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले में छापेमारी कर गिरोह के दो और चोर की गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफास हुआ है. गश्ती के दौरान खदेड़कर पकड़े गये नेपाल के महोतरी जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के ओहटी बाजार निवासी मुकेश कुमार महतो और इसी थाना क्षेत्र के बेपलपुरा निवासी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि उन लोगों द्वारा चोरी की गयी बाइक को नेपाल में खपाया जाता है.
वहां की पुलिस भी बाइक खरीदार है. सीतामढ़ी जिले के अपराधियों के साथ मिलकर दोनों दरभंगा समेत बिहार के कई जिले में बाइक, तथा गैस सिलिंडर आदि की चोरी करते हैं. सुनील ने बताया कि दरभंगा में बाइक के साथ-साथ कई घरों में भी ताला तोड़कर चोरी की घटना को उसने अंजाम दिया है. बाइक चोरी के बाद वे लोग सीतामढ़ी में डीटीओ के नाम से जाना जाने वाला मो. मोकिम को दस हजार रुपये में गाड़ी बेच देते हैं. ऐसा नहीं होने पर हाथोहाथ गाड़ी का फर्जी कागजात बनाकर नेपाल चले जाते हैं.
नेपाल में वहां की पुलिस चोरी की बाइक बड़े आराम से दस हजार रुपये में खरीद लेती है. उसने बताया कि सीतामढ़ी के राहुल, चंदन, गोलू और मो. मोकीम गिरोह में शामिल है.
एएसपी दिलनवाज अहमद ने शातिर से पूछताछ के बाद शुक्रवार को छापेमारी के लिये पुलिस की एक टीम को सीतामढ़ी भेजी. दरभंगा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीतामढ़ी में अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की. राहुल कुमार के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को एक तहखाना भी मिला, जहां से पुलिस चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चोरी करने में प्रयुक्त औजार के साथ मोबाइल व रुपये भी बरामद किये.
रातो रात घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे अपराधी. नेपाल व सीतामढ़ी के अपराधी ट्रेन से देर शाम दरभंगा पहुंचते थे. बाइक आदि चोरी कर फिर सड़क मार्ग से सभी रातो रात सीतामढ़ी भाग जाते थे. अपराधियों ने बताया कि उसका गिरोह लगातार दरभंगा में चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है. ट्रेन से उतरने के बाद जंक्शन के आसपास के इलाके में बाइक चोरी करता है. वहीं घरों में घुसकर नकद रुपये, मोबाइल और सिलिंडर पर भी हाथ साफ करता है.
नेपाल में भी अपराध की घटना को देता है अंजाम. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि इंडिया में जब-जब पुलिस दबिश तेज होती है, तबतब वे लोग नेपाल में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. नेपाल में मुकेश व सुनील की निशानदेही पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. नेपाल से भागने के लिये वे लोग वहां भी बाइक चोरी करते हैं. नेपाल की बाइक का फर्जी कागजात बनाकर इंडिया में बेच देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें