22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से अंधेरे में डूबा शहर

मौसम का िमजाज. चंद िमनटों में अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन दरभंगा : शनिवार को अचानक आसमान में बादल मंडराने लगे. ठंडी हवा के झोंके ने अभी मौसम को सुहावना बनाया ही था कि तेज आंधी चलने लगी. धूल का गुब्बार इस कदर उठा कि पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. आलम यह था कि दो फीट […]

मौसम का िमजाज. चंद िमनटों में अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

दरभंगा : शनिवार को अचानक आसमान में बादल मंडराने लगे. ठंडी हवा के झोंके ने अभी मौसम को सुहावना बनाया ही था कि तेज आंधी चलने लगी. धूल का गुब्बार इस कदर उठा कि पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. आलम यह था कि दो फीट आगे भी कुछ नजर नहीं आ रहा था. जो जहां थे, उन्हें वहीं रूक जाना पड़ा.
हालांकि आंधी बहुत देर तक नहीं रही, लेकिन चंद मिनटों में ही जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. इसके बाद दोपहर में बारिश शुरू हो गयी. तीखी धूप व उमस से परेशान लोगों को जूड़शीतल के मौके पर प्रकृति ने भी शीतल जल से जूड़ा दिया. तेज आंधी में कई प्रचार होर्डिंग के साथ ही एसबेस्टस के छत उ़ड़ गये.
इसमें कई लोग चोटिल भी हो गये. सुभाष चौक पर उड़े टीन के चदरे से दीपक कुमार मंडल बुरी तरह घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तूफान को देखते हुए दीपक ने खुद को किनारे कर लिया, अन्यथा घटना और भी बड़ी हो सकती थी. बावजूद उनका एक पांव टूट गया. स्थानीय लोगों ने निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया.
बिजली आपूर्ति में व्यवधान
आंधी आने के साथ ही बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. करीब घंटा भर आपूर्ति बाधित रही. हालांकि इस तूफान का असर पूरे दिन विद्युत आपूर्ति पर नजर आया. बिजली आती-जाती रही.
शाम तक प्रत्येक 15 से 20
मिनट पर आपूर्ति बाधित रही. यह सिलसिला रात आठ बजे तक
जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें