सदर : विश्व धरोहर दिवस पर दरभंगा सेंट्रल स्कूल बंगलागढ़ में गुरूवार को बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले दिन बुधवार को निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. प्रतियोगिता में बच्चों ने निबंध के माध्यम से विरासत को बचाये रखने की अभिव्यक्ति की. छात्र-छात्राओं ने ताजमहल, इंडिया गेट,
कुतुबमीनार, जमा मस्जिद एवं दरभंगा राज किला सहित अनेकों ऐतिहासिक स्थलों को चित्रांकित किया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य एके कश्यप ने कहा कि विश्व धरोहर दिवस भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा के लिए विरासत को संभालने की प्रेरणा देता है. प्रतिभागियों के बीच 19 अप्रैल को पारितोषिक का वितरण किया जायेगा.