दरभंगा : सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शनिवार को छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं ने होली का खूब मजा लिया. ज्योंहि छुट्टी की घंटी बजी छात्रों ने अबीर की पोटली खोली तथा एक-दूसरे को लगाने में जुट गये.
Advertisement
छात्रों ने खूब खेली अबीर की होली
दरभंगा : सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शनिवार को छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं ने होली का खूब मजा लिया. ज्योंहि छुट्टी की घंटी बजी छात्रों ने अबीर की पोटली खोली तथा एक-दूसरे को लगाने में जुट गये. विभिन्न विद्यालयों के परिसर में होली का माहौल बन गया. रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जाने […]
विभिन्न विद्यालयों के परिसर में होली का माहौल बन गया. रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जाने लगी. जो छात्र-छात्राएं बचने की कोशिश करते टोली बनाकर बच्चे उसे दबोच लेते. फिर तो ऊपर से नीचे तक रंग-अबीर से सराबोर कर दिया जाता. लड़कियां भी इसमें पीछे नहीं रही. सहेलियों एवं सहपाठी को अबीर-गुलाल लगा होली की शुभकामान दी. बता दें कि आज के बाद स्कूलों में होली अवकाश है.
डीसीएस में होली मिलन समारोह
लहेरियासराय स्थित दरभंगा सेंट्रल स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं ने होली गीत से माहौल बना दिया. एक-दूसरे को अबीर लगाकर सभी ने शुभकामनाएं दी.
विद्यालय के प्राचार्य विजय कांत झा ने इसे सामाजिक सौहार्द का त्योहार बताया. मुख्य अतिथि अवधेश कुमार कुंवर ने इसे प्रेम भाव का प्रतीक बताया. कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुंवर, दीपक कुमार झा, राजेश दास ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रभारी रमेश चंद्र ठाकुर ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement