दरभंगा : ओला के साथ वर्षा होने को लेकर शुक्रवार शाम से ग्रामीण इलाकों में बाधित विद्युत आपूर्ति करीब 18 घंटे के बाद बहाल हो सकी. दरभंगा ग्रामीण के चारों सबडिविजन से जुड़े उपभोक्ताओं को करीब 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि शाम करीब सात बजे तेज हवा के साथ वर्षा व ओले पड़ने को ले दरभंगा,
बिरौल आदि कई स्थानों पर 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन हो गया. इसे लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इधर विभाग ने दोपहर 12.30 बजे री-स्टोर कर आपूर्ति बहाल किया. ग्रामीण के राजस्व पदाधिकारी नंदन कुमार सिंह ने बताया कि आंधी-पानी को ले 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी. री-स्टोर कर करीब 10 घंटे बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी.