19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना होने पर कर्मचारी के परिवार को 90 फीसद पेंशन

कर्मी व उसके परिजन को मिलेगी मुफ्त चिकित्सा सुविधा राज्य बीमा निगम के निदेशक ने कार्यक्रम में दी योजनाओं की जानकारी दरभंगा : प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को कृष्णा रेजीडेंसी में आयोजित काय्रक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने कर्मचारी हित में जानकारियां दी. उन्होंने […]

कर्मी व उसके परिजन को मिलेगी मुफ्त चिकित्सा सुविधा

राज्य बीमा निगम के निदेशक ने कार्यक्रम में दी योजनाओं की जानकारी
दरभंगा : प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को कृष्णा रेजीडेंसी में आयोजित काय्रक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने कर्मचारी हित में जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि यदि फार्म निबंधित हैं तो लंबी बीमारी के कारण सात 700 दिनों तक अनुपस्थित कर्मी को बीमा निगम वेतन देगा. किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर परिवार को 90 प्रतिशत पेंशन दिये जाने का प्रावधान है. श्रम अधीक्षक जयंत कुमार ने कहा कि पहले व्यापारी विभागों से जुड़ा हुआ महसूस करते थे. कैशलेस सिस्टम की ओर विभाग कदम बढ़ा चुका है.
व्यापारियों को निबंधन को लेकर कार्यालय में दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन निबंधन करने में सुविधा मिलेगी. 31 मार्च तक निबंधन करा लेने पर श्रम विभाग किसी प्रतिष्ठानों की जांच पड़ताल नहीं करेगा. शाखा प्रबंधक नीतिन मुकेश ने कहा कि निबंधन को ले कम से कम 10 कर्मियों की संख्या होना आवश्यक है. निबंधन के बाद कोई भी कर्मचारी सामान्य व गंभीर रोग से ग्रस्त होता है तो उसे निगम मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करायेगा. इसका लाभ परिवार के सदस्यों को भी मिलेगा. सम्मेलन में आगंतुकों को चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक रवि शंकर कुमार, चैंबर के प्रधान सचिव सुनील कुमार गामी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मनमोहन सरावगी, सिद्धूमल, मुकेश खेतान, अनिल कुमार चौधरी के अलावा व्यापारीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें