दरभंगा : अखिल भारतीय मैथिली साहित्य परिषद में मातृभाषा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मैथिली के विकास एवं समृद्धि पर वक्ताओं ने विचार रखा. अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जन आंदोलन से जुड़कर और इसे बाजार की भाषा बनाकर ही मैथिली का विकास संभव है. विचार गोष्ठी को डॉ टुनटुन झा, प्रो परमानंद लाभ, अशोक कुमार ठाकुर, डॉ श्रीशंकर झा, विजय कुमार, डॉ बुचरू पासवान, डॉ अयोध्यानाथ झा आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन श्री चंद्रेश एवं स्वागत भाषण मोदनाथ मिश्र ने किया.
Advertisement
मैथिली बने बाजार की भाषा तब विकास संभव
दरभंगा : अखिल भारतीय मैथिली साहित्य परिषद में मातृभाषा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मैथिली के विकास एवं समृद्धि पर वक्ताओं ने विचार रखा. अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जन आंदोलन से जुड़कर और इसे बाजार की भाषा बनाकर ही मैथिली का विकास संभव है. विचार गोष्ठी को डॉ टुनटुन झा, […]
मिथिलांचल विकास परिषद की ओर से पूअर होम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल सहनी ने की. परिषद के महासचिव कमलेश झा ने आगत अतिथियों का अभिनंदन एवं संचालन करते हुए मातृभाषा के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने मातृभाषा को संस्कृति अस्मिता की पहचान बताया. अध्यक्षीय उद्बोधन में हीरालाल सहनी ने भाषा को संस्कारों की जननी बताया. विचार रखने वालों में परशुराम झा, अशोक कुमार चौधरी, चंद्रमोहन चौधरी, राजेंद्र प्रसाद सुमन, श्याम लाल यादव, जगन्नाथ झा शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार मिश्र ने किया. प्लस टू राजकीयकृत सर्वोदय उच्च विद्यालय में मातृभाषा दिवस पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश प्रसाद गुप्ता ने विद्यापति एवं भारतेंदु की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए मातृभाषा की प्रगति पर काम करने को आवश्यक बताया. कार्यक्रम का संचालन चंद्रमोहन पोद्दार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement