एग्जाम. जिले भर में बनाये गये 41 केंद्र
Advertisement
60 हजार छात्र-छात्राएं देंगे मैट्रिक की परीक्षा
एग्जाम. जिले भर में बनाये गये 41 केंद्र कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षकों की बैठक डीइओ ने कहा, इंटर की तरह ही स्वच्छ माहौल में होगा इम्तहान दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिले में 41 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा लेगा. परीक्षा में करीब 60 हजार छात्र भाग लेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को […]
कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षकों की बैठक
डीइओ ने कहा, इंटर की तरह ही स्वच्छ माहौल में होगा इम्तहान
दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिले में 41 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा लेगा. परीक्षा में करीब 60 हजार छात्र भाग लेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को ले रविवार को केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. इसमें नगर, सदर, बिरौल तथा बेनीपुर के बीइओ भी मौजूद थे. एमएल एकेडमी में आयेाजित बैठक के दौरान डीइओ सुधीर कुमार झा ने कहा कि इंटर की परीक्षा की तरह ही मैट्रिक की परीक्षा को भी कदाचारमुक्त आयोजित करना है. एक से आठ मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ बजे से तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू होगी.
परीक्षा के लिए दरभंगा नगर समेत बेनीपुर तथा बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बैठक के दौरान डीइओ ने परीक्षा केंद्रों पर सुविधा आदि की जानकारी ली. उन्होंने केंद्राधीक्षकों से उपलब्ध बेंच-डेस्क आदि से संबंधित प्रतिवेदन दो दिनों के भीतर सौंपने को कहा. इस दौरान श्री झा का कहना था कि जिस केंद्र पर चहारदीवारी, जालीयुक्त खिड़की, पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं होगी, उन्हें परिवर्तित किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement