दरभंगा : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. भारतीय जनता पार्टी मत्स्यजीवी मंच के तत्वावधान में लहेरियासराय के कर्पूरी चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश कोषाध्यक्ष भरत सहनी की अध्यक्षता में नगर विधायक संजय सरावगी,
मीडिया प्रभारी राजू तिवारी आदि जयंती समारेाह में शामिल हुए. वहीं कर्पूरी ठाकुर राजकीय बालक उच्च विद्यालय में प्रभारी प्राचार्या स्नेहलता कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों ने चित्र पर माल्यार्पण किया. शिक्षकों ने जननायक के जीवन से सीख लेने को कहा. सर्वोदय उच्च विद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश प्रसाद गुप्ता ने उन्हें ईमानदार जनप्रतिनिधि बताया. उनकी बताये राह पर चलने को जरूरी कहा. कार्यक्रम में बच्चों के बीच निबंधन, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित