मोटरसाइकिल लूट मामले में तीन युवक गिरफ्तार
Advertisement
डीटीओ ऑफिस के शौचालय में भी ताला
मोटरसाइकिल लूट मामले में तीन युवक गिरफ्तार दरभंगा : प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर कमतौल व सिंहवाड़ा थाना पुलिस सोमवार को लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल व पर्स के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल लूट मामले का उद्भेदन किया है. प्रभारी एसएसपी ने बताया कि गौड़ाबौराम प्रखंड के इंदिरा आवास सहायक भवेश […]
दरभंगा : प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर कमतौल व सिंहवाड़ा थाना पुलिस सोमवार को लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल व पर्स के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल लूट मामले का उद्भेदन किया है. प्रभारी एसएसपी ने बताया कि गौड़ाबौराम प्रखंड के इंदिरा आवास सहायक भवेश कुमार चौधरी पैशन प्रो बीआर 07 डब्ल्यू 9233 मोटरसाइकिल के साथ मोबाइल व पर्स 7 जनवरी की शाम 7.30 बजे कार्यालय से लौटने के क्रम में हरिहरपुर व मालपट्टी के बीच पुल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट ली थी. इस संबंध में कमतौल थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी राज कुमार चौधरी के पुत्र इंदिरा आवास सहायक भवेश कुमार चौधरी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद से पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
पुलिस लूटी गई मोबाइल को सर्विलांस पर ट्रैक भी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मोबाइल का लोकेशन सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के गोभी चौक पर मिला. मोबाइल के सहारे पुलिस गोभी चौक विश्वनाथपट्टी निवासी बाबू लाल प्रसाद के पुत्र श्याम कुमार को लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में श्याम ने लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल दिलीप सिंह के पुत्र अमन सिंह व नागेश्वर प्रसाद के पुत्र गौतम कुमार का नाम का खुलाशा किया. पुलिस ने दोनों छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली. जहां से पुलिस ने लूट की पर्स व मोटरसाइकिल को बरामद किया. प्रभारी एसएसपी ने बताया कि छापेमारी में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, कमतौल थानाध्यक्ष राज कुमार राय व विशेष टास्क फोर्स की टीम शामिल थी.
जुए में हारने के बाद अमन ने बनायी अपराध की योजना : शिव महिमा बस के मालिक दिलीप सिंह का पुत्र अमन सिंह को जुआ खेलने का लत था. 7 जनवरी को पिता से मिले एक हजार रुपये अमन जुआ में हार गया. जुआ में हारने के बाद पिता को पैसे लौटाने के लिए उसने अपने दोस्त श्याम और गौतम से पैसे की मांग की. दोनों ने पैसे देने में असमर्थता जताई. इसके बाद तीनों मित्रों ने मिलकर अपराध की योजना बनाई. गौतम के मोटरसाइकिल पर तीनों अपराध की घटना को अंजाम देने निकल पड़े. इसी बीच शाम 7.30 बजे हरिहरपुर और मालमट्टी के बीच सुनसान पुल पर बाइक से एक व्यक्ति को आते देख तीनों ने उसे ही लूटने का मन बना लिया. अकेले देख तीनों ने बाइक सवार को घेर लिया़ गोली मारने की धमकी देकर बाइक, मोबाइल व पर्स लूट लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement