28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम हर घर में देगा दो-दो डस्टबिन

सशक्त स्थायी समिति की बैठक लिये गये कई निर्णय दरभंगा : नगर निगम हर घर को दो-दो छोटा डस्टबिन देगा. लोग इसी में अपने घर का कचरा डालेंगे. प्रत्येक दिन निगम के सफाईकर्मी घरों से कचरा का उठाव करेंगे. निगम ने खुले में कचरा फेके जाने से हो रही परेशानी से बचने के लिए यह […]

सशक्त स्थायी समिति की बैठक

लिये गये कई निर्णय
दरभंगा : नगर निगम हर घर को दो-दो छोटा डस्टबिन देगा. लोग इसी में अपने घर का कचरा डालेंगे. प्रत्येक दिन निगम के सफाईकर्मी घरों से कचरा का उठाव करेंगे. निगम ने खुले में कचरा फेके जाने से हो रही परेशानी से बचने के लिए यह निर्णय लिया है. वैसे पहले से ही घर से कचरा लेने की व्यवस्था थी पर इसका लाभ नहीं मिल रहा था. लोग कचरा लेने आने में विलंब देख सड़क किनारे उसे फेंक देते थे. अब जबकि लोगों के घरो में ही डस्टबिन होगा तो खुले में कचरा फेकने पर लगाम लग सकेगी. निगम की सशक्त स्थायी समिति ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है. मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसके अलावे अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
शहर में निगम बनायेगा वृद्धाश्रम : नगर निगम शहर में वृद्धाश्रम बनायेगा. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस योजना को पास कर दिया गया है. इसके लिए जमीन तथा पैसा उपलब्ध होने की बात बैठक में कही गयी. इस पर सदस्यों ने निर्णय लिया कि वृद्धाश्रम का प्राक्कलन बना कर शीघ्र ही विभाग को भेज दिया जाए.
लहेरियासराय धरनास्थल पर बनेगा महिला शौचालय : लहेरियासराय धरनास्थल पर निगम महिला शौचालय बनायेगा. बैठक में इस योजना को भी सहमति दे दी गयी. बैठक के दौरान किशोर कुमार प्रजापति ने यह प्रस्ताव दिया था. इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. श्री प्रजापति का कहना था कि धरना स्थल पर लगातार कार्यक्रम होता रहता है. इसमें महिलाएं भी शामिल होती है. बावजूद वहां महिलाओं के लिए अलग से शौचालय नहीं है.
वार्डों में लगेंगे 15-15 एलइडी बल्ब: नगर के सभी वार्डो में 15-15 एलइडी बल्ब लगेगा. बैठक के दौरान कई सदस्यों ने नगर के अधिकांश मुहल्ले में रात में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने की बात कही. इस पर निर्णय लिया गया कि हर वार्ड में 15-15 अतिरिक्त एलइडी बल्ब लगाया जाए.
बेंता में बनेगा सब्जी मंडी : बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि बेंता में खाली पड़ी जमीन पर सब्जी मंडी बनायी जाएगी. पार्षद श्री प्रजापति ने ही यह मुद्दा भी उठाया. उनका कहना था कि सड़क किनारे सब्जी बेचे जाने के कारण बेंता में हमेशा जाम की स्थिति रहती है. जबकि बगल में निगम की खाली जमीन है. बैठक में मौजूद सदस्यों ने इस प्रस्ताव को भी पास कर दिया.
निगम लेगा महापुरुषों की प्रतिमा की सुध : नगर निगम ने शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की सुधि लेने का भी निर्णय लिया है. इसके तहत जयंती तथा पुण्यतिथि पर निगम की ओर से महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा. इस दौरान पार्षद तथा निगमकर्मी वहां मौजूद रहेंगे. 26 जनवरी को सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर संबंधित वार्ड के पार्षद माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान संबंधित स्थलों की साफ-सफाई भी की जाएगी.
होर्डिंग लगाने को ले होगी निविदा: निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाने के लिए अब निविदा की प्रक्रिया अपनायी जाएगी. पहले जिस एजेंसी ने खुश कर दिया उसे जगह एलाट कर दिया जाता था. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब बिना निविदा के किसी को होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं बिना अनुमति के होर्डिग लगाने वाले एजेंसी पर केस करने का भी निर्णय लिया गया.
निजी स्कूलों के खिलाफ डीइओ को जायेगा पत्र : निगम ने शहर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ डीइओ को पत्र लिखने का निर्णय लिया है. बैठक में सदस्यों ने कहा कि स्कूलों में अभिभावकों का कई तरह से शोषण किया जा रहा है. नामांकन से लेकर, ड्रेस, किताब, कॉपी आदि के नाम पर जमकर वसूली होती है. इस पर मेयर ने कहा कि डीइओ के माध्यम से सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन को नामांकन से संबंधित अभिलेख लेकर निगम में आने को कहा जाएगा. स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी.
लिये गये कई अन्य निर्णय : बैठक में वार्ड के सड़कों के नामकरण, तालाबों के जीर्णोद्धार, रिक्शा का भाड़ा निर्धारण, हरिजन कॉलोनी का जीर्णोद्धार आदि का भी निर्णय लिया गया. बैठक में नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, पार्षद सुचित्रा रानी, सुनीता देवी, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, विज्ञापन प्रभारी सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें