21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

253 विद्यालयों ने नहीं जमा किया यू-डायस

आंकड़ा के अभाव में आगामी वर्ष की योजना होगी प्रभावित आदेश नहीं मानने पर बंद हो सकता प्रधनाध्यापकों का वेतन दरभंगा : विद्यालय के जिन आंकड़ों से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा की योजनाएं बनती है, वित्तीय प्रावधान किया जाता है, शिक्षा का अधिकार के अनुपालन के लिए बजटीय प्रावधान होता […]

आंकड़ा के अभाव में आगामी वर्ष

की योजना होगी प्रभावित
आदेश नहीं मानने पर बंद हो सकता प्रधनाध्यापकों का वेतन
दरभंगा : विद्यालय के जिन आंकड़ों से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा की योजनाएं बनती है, वित्तीय प्रावधान किया जाता है, शिक्षा का अधिकार के अनुपालन के लिए बजटीय प्रावधान होता है, उन आंकड़ों कें प्रति विद्यालयों में संजीदगी नहीं है. अब तक जिले के 253 विद्यालयों ने यू-डायस का आंकड़ा सर्व शिक्षा अभियान को समर्पित नहीं किया है. जबकि आगामी छह फरवरी को पटना में इन आंकड़ों के आधार पर वार्षिक बजट की कार्ययोजना बननी शुरू होगी. बार-बार स्मारित करने के बाद भी अबतक इन विद्यालयों ने प्रपत्र जमा नहीं किया है. इनमें से सर्वाधिक 152 निजी विद्यालय हैं,
वहीं प्रस्वीकृत मदरसा की संख्या 31 है. 70 सरकारी विद्यालय भी इसमें शामिल है. इन जगहों से अबतक यू-डायस प्रपत्र जमा नहीं किया गया है. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने कड़ा आदेश जारी कर सभी बीइओ को जिले के 70 मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों से 24 घंटे के अंदर डायस प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें