27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम ने बदल दिया तहसीलदारों का क्षेत्र

दरभंगा : नगर निगम ने संग्रहकर्ता एवं कमीशन संग्रहकर्ता की प्रतिनियुक्त एक वार्ड से दूसरे वार्ड में कर दी है. कुछ को दूसरे वार्डों में संग्रह का भार दिया गया है. वार्डों के अलावा व्यापार लाइसेंस, मांस, मछली एवं मुर्गा लाइसेंस से संबंधित वसूली के लिए कमीशन एजेंटों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. एजेंटों […]

दरभंगा : नगर निगम ने संग्रहकर्ता एवं कमीशन संग्रहकर्ता की प्रतिनियुक्त एक वार्ड से दूसरे वार्ड में कर दी है. कुछ को दूसरे वार्डों में संग्रह का भार दिया गया है. वार्डों के अलावा व्यापार लाइसेंस, मांस, मछली एवं मुर्गा लाइसेंस से संबंधित वसूली के लिए कमीशन एजेंटों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. एजेंटों को बदले गये वार्डों में वसूली 18 जनवरी से करने का निर्देश नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने दिया है.

रामचंद्र यादव का वर्तमान वार्ड तीन के अलावे अतिरिक्त पांच नंबर वार्ड, संजीव कुमार सुधांशु को चार के अलावे वार्ड छह का भार दिया गया है. शत्रुघ्न सहनी को वार्ड नंबर 41 से बदलकर सात व आठ कर दिया गया है.
संग्रहकर्ता सुनील कुमार का नौ व 23 वार्ड मिला है. सज्जन मंडल को वार्ड नंबर 10 का भार, इम्तियाज अहमद को 11, 12, प्रकाश कुमार पासवान को वार्ड 13 के साथ 16 का भार, मोती कुमार झा को 14, 15, मो तनवीर को 18, 16, मो सरफराज अहमद को वार्ड नंबर 20, चंद्रदेव झा रमण को 21 व 26 वार्ड का भार दिया गया है. वहीं पप्पू कुमार महतो को वार्ड नंबर 24, 22, संतोष कुमार मंडल को 29 के साथ 25 वार्ड, अनिल कुमार पासवान को 17, 27, सुरेश राम को वार्ड 28 का भार दिया गया है.
सुरेश महतो को 30, 31, रंजीत कुमार को 33, 38, तारिक अंजुम को 34, 37 वार्ड का भार दिया गया है. राजीव कुमार रंजन को वार्ड 35, गोविंद कुमार झा को 36, 43, संजीव कुमार को वार्ड नंबर 32, चंद्रदेव पासवान को 39, 40 वार्ड का भार मिला है. संजय कुमार चौधरी को वार्ड नंबर 41 व 42, उमेश जमादार को 44, 47, संतोष कुमार को 45, 46, संतोष कुमार झा को 48दिया गया है. व्यापार लाइसेंस में संग्रहकर्ता वार्ड एक से 16 तक का भार दिलीप कुमार मंडल को, वार्ड 17 से 32 तक का भार भवेश कुमार झा को एवं वार्ड 33 से 48 का भार राकेश कुमार को दिया गया है. मांस, मछली एवं मुर्गा लाइसेंस में वार्ड एक से 24 तक का भार रत्नेश कुमार राम को एवं वार्ड 25 से 48 तक का भार रामबालक पासवान को सौंपा गया है.
बदले वार्डों में बुधवार से शुरू किया गया काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें