दरभंगा : जिला में 28 फरवरी को होने वाले उपचुनाव इवीएम की जगह बैलेट से होगा. प्रखंड एवं जिला परिषद क्षेत्र के रिक्त पड़े निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. पिछले चुनाव में 448 पद विभिन्न कारणों से खाली रह गये थे. रिक्त पड़े निर्वाचन क्षेत्रों का नामांकन 24 जनवरी से 30 जनवरी तक अनुमंडल एवं प्रखंडों में होगा.
रिक्त पदों पर चुनाव के लिए 571 बूथ तैयार किया गया है, जहां मतदान होना है. नामांकन उपरांत दो फरवरी को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन तीन फरवरी को होगा. मतगणना दो मार्च को होगी. इसकी जानकारी देते हुए जीपीआरओ शत्रुघ्न कामति नेबताया कि किरतपुर प्रखंड के एक क्षेत्रों में बाढ़के कारण चुनाव रद्द हो गया था. वहीं बहेड़ी एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी में मुखिया का दो पद खाली है. बहेड़ी के चक्का भरवारी में विजय मुखिया अयोग्य पाये गये, जबकि कुशेश्वरस्थान पूर्वी के केवटगामा के मुखिया की मौत गोली लगने से हुई थी. वहीं कई प्रखंड के वार्ड सदस्य के 32 एवं पंच के 413 पद विभिन्न कारणों से रद्द हो गये थे.