28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए सैकड़ों बच्चे

दरभंगा : गोल प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को मेडोना इंग्लिश स्कूल कटहलबाड़ी में आयोजित की गयी. परीक्षा में करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें सातवीं से दशम वर्ग तक के बच्चे शामिल थे. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गयी. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक आनंद तथा समन्वयक ज्ञानेश्वर ठाकुर लगातार पर्यवेक्षण […]

दरभंगा : गोल प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को मेडोना इंग्लिश स्कूल कटहलबाड़ी में आयोजित की गयी. परीक्षा में करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें सातवीं से दशम वर्ग तक के बच्चे शामिल थे. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गयी. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक आनंद तथा समन्वयक ज्ञानेश्वर ठाकुर लगातार पर्यवेक्षण करते रहे. प्रभात खबर एवं गोल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस परीक्षा में बच्चों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया.

इस परीक्षा से चयनित छात्र 22 जनवरी को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा में सफल रहनेवाले छात्रों को लैपटॉप, घड़ी, बैग, प्रमाण पत्र तथा मेडेल आदि से सम्मानित किया जायेगा. साथ ही बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जायेगी. विद्यालय के प्राचार्य इश्तियाक अहमद तथा निदेशक एसएम माइकल ने सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजन को ले गोल तथा प्रभात खबर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है. परीक्षा में दीपक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, बच्चन मिश्रा, पूनम मिश्रा, सपना कुमारी ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें