19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधवापुर प्रमुख के घर 15 लाख की चोरी

जेवरात सहित अन्य सामान ले गये चोर बेनीपट्टी/साहरघाट : थाना क्षेत्र के नायकगेट के पास स्थित मधवापुर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के घर से चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के जेवरात व मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी तब हुई, जब घर के सदस्य मंगलवार की देर शाम काठमांडू […]

जेवरात सहित अन्य सामान ले गये चोर

बेनीपट्टी/साहरघाट : थाना क्षेत्र के नायकगेट के पास स्थित मधवापुर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के घर से चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के जेवरात व मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी तब हुई, जब घर के सदस्य मंगलवार की देर शाम काठमांडू से घर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. चोरी कब हुई है, इसके बारे में स्पष्ट पता नहीं चला है.
जानकारी के अनुसार, प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी नये
मधवापुर प्रमुख के
साल में परिवार के ससाथ काठमांडू गयी थीं. घर सूना देख चोर ताला तोड़ अलमारी व ट्रंक से करीब 15 लाख रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर चले गये. मंगलवार की शाम परिजन काठमांडू से घर वापस आये तो मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा. घर में आने पर घर के सभी गेट, ट्रंक व अलमारी का ताला टूटा था व जेवरात सहित सभी कीमती सामान गायब थे. रिंकू देवी के पति मोहन चौधरी ने घटना की जानकारी तत्काल थाना पुलिस को दी. जानकारी होते ही पुलिस घर पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
सूना देख आराम से दिया घटने को अंजाम. साहरघाट में नायक गेट के पास एसएच-75 मुख्य पथ के किनारे प्रमुख का तीन मंजिला मकान है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर सूना देख चोरों ने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बिखरे सामान में नास्ते का सामान भी फेंका हुआ मिला. संभावना जतायी जा रही है कि चोरों ने चोरी के दौरान इसका उपयोग किया होगा. घटना कब हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन, गृहस्वामी ने संभावना जतायी है कि पहली जनवरी की रात में ही घटना को अंजाम दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस. घटना की सूचना मिलने पर बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच जायजा लिया. इस दौरान वे हीरो एजेंसी व सारी संगम की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने का प्रयास किया. हालांकि, फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी थी. उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है और मोबाइल का डिटेल भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल कमरों को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
साहरघाट के नायक गेट के पास है घर
परिवार के साथ नया साल मनाने काठमांडू गयी
थीं रिंकू देवी
मंगलवार की देर शाम लौटने के बाद चोरी का पता चला
कब हुई चोरी
की घटना, नहीं
चला पता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें