दरभंगा:अधिकांश समय ट्रेनों के आवागमन को लेकरदरभंगा-लहेरियासराय स्टेशनों के बीच अवस्थित दोनार गुमटी बंद रहने से जाम की समस्या से जूझने वाले लोगों को अब इस संकट से निजात मिलेगी. इस जगह रोड ओवरब्रिज का निर्माण होगा. 22 फरवरी को अपराह्न् तीन बजे के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल राज्यमंत्री सहरसा से इसका शिलान्यास करेंगे. निर्माण स्थल पर सांसद कीर्ति आजाद विधिवत शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. शुक्रवार को तैयारी को अंतिम रूप देने में कंस्ट्रक्शन तथा टेलीकम्युनिकेशन विभाग के अधिकारी देर रात तक जुटे रहे.
जानकारी के मुताबिक 24 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा. छह महीने में इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें पांच करोड़ रुपये रेलवे का लगेगा, शेष करीब 19 करोड़ रुपये पुल निर्माण निगम को देना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हालांकि कटहलबाड़ी आरओबी के निर्माण में लगे वर्षो समय को देखकर लोगों को इस तय अवधि में इस पुल के तैयार होने का भरोसा नहीं है. वैसे भी इसे चुनावी शिलान्यास की नजर से शहरवासी देख रहे हैं.
रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी रामवृक्ष प्रसाद व टीसीआइ एसके झा तैयारी में जुटे रहे. यह पुल साढे सात मीटर चौड़ा तथा करीब 700 मीटर लंबा बनने वाला है. दोनार चौक के समीप से गुमटी के पूरब तक पुल बनेगा. फिलहाल पुल के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सका है. जमीन उपलब्ध होने के बाद निर्माण आरंभ हो सकेगा. मालूम हो कि रेल गुमटी अक्सर बंद रहने के कारण दिन में कई बार जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. इसी नजरिये से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है.