28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निश्चय योजना पर खरे नहीं उतर रहे अधिकारी

प्रखंडों से नहीं आ रही सर्वे व खाता खुलने की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों पर हो सकती कार्रवाई दरभंगा : हर घर नल का जल एवं हर घर तक पक्की गली नाली योजना में मासिक प्रगति प्रतिवेदन हर माह की 10 तारीख तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना है. कई ऐसे प्रखंड है जिनका प्रगति प्रतिवेदन […]

प्रखंडों से नहीं आ रही सर्वे व खाता खुलने की रिपोर्ट

संबंधित अधिकारियों पर हो सकती कार्रवाई
दरभंगा : हर घर नल का जल एवं हर घर तक पक्की गली नाली योजना में मासिक प्रगति प्रतिवेदन हर माह की 10 तारीख तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना है.
कई ऐसे प्रखंड है जिनका प्रगति प्रतिवेदन एक दो माह पीछे चल रहा है. जीपीआरओ शत्रुघ्न कामति ने बताया कि उक्त योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में सर्वे किये घरो की संख्या प्रतिवेदित करनी होती है. साथ ही हर माह के 10 तारीख तक 897 गठित वार्ड विकास समिति का खाता खोलना अनिवार्य है.
किरतपुर को छोड़ किसी भी प्रखंड ने ना तो सर्वे किये गये घरों की संख्या उपलब्ध नहीं करायी है. साथ ही वार्ड विकास समिति के खाता खुल जाने की जानकारी भी नहीं दी जा रही है. श्री कामति ने कहा कि 10 जनवरी तक दोनों प्रतिवेदन प्रखंडों से नहीं आता है तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें