31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलों-सा सुंदर बने जीवन

रजत जयंती . सीएम साइंस कॉलेज में महकी फूलों की बगिया दरभंगा : नॉर्थ बिहार हॉर्टीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित पुष्प प्रदर्शनी ने मन मोह लिया. विज्ञान के परिसर में प्राकृतिक छटा ऐसी निखरी कि लोग बस निहारते ही रह गये. सीएम साइंस कॉलेज परिसर में लगी इस प्रदर्शनी का आनंद लेने के लिए […]

रजत जयंती . सीएम साइंस कॉलेज में महकी फूलों की बगिया

दरभंगा : नॉर्थ बिहार हॉर्टीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित पुष्प प्रदर्शनी ने मन मोह लिया. विज्ञान के परिसर में प्राकृतिक छटा ऐसी निखरी कि लोग बस निहारते ही रह गये. सीएम साइंस कॉलेज परिसर में लगी इस प्रदर्शनी का आनंद लेने के लिए पुष्प प्रेमियों का तांता लग गया. कामेश्वर भवन के दोनों तल पर मुस्काये पौधे व खिलखिलाते फूल देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा.
25वें वर्ष के इस आयोजन को यादगार बनाने में सोसाइटी के सदस्यों ने भी कोई कसर नहीं बांकी रखी है. राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात इस पुष्प प्रदर्शनी में इस वर्ष काफी बेहतरीन साज-सज्जा की गयी है. पूरा परिसर सुंदर वन सा नजर आ रहा है. बीच मैदान में कई स्टॉल लगे हैं. वहीं जमीनी तल तथा प्रथम तल पर बने बड़े हॉल गमलों से सजे हैं.
इस दो दिनी आयोजन में पहले दिन से ही दर्शकों का तांता लग गया.
जम कर ली सेल्फी : फूलों की बगिया के बीच नयनाभिराम दृश्य को पुष्प प्रेमी अपने मोबाइल व कैमरे में कैद करते रहे. आकर्षक फूलों के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते रहे. जो अकेले थे वे दूसरों से फोटो खिंचवाते नजर आये.
ऐसी दीवानगी पहले नहीं देखी : वीसी. लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा ने कहा कि फूलों का संसार इतना व्यापक है यह मैंने आज जाना. इसके प्रति ऐसी दीवानगी मैने पहले कभी नहीं देखी. जरूरत है कि इस पुष्प प्रेम को सभी लोग अपने जीवन में उतारें. शनिवार को पुष्प प्रदर्शनी का फीता काट उद‍्घाटन करते हुए वे बोल रहे थे. मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि वे कॉलेज परिसर में पौधे
लगायेंगे.
उन्होंने कहा कि दरभंगा की पहचान पुष्प प्रदर्शनी को लेकर देश भर में बनी है. विधायक अमरनाथ गामी ने इस आयोजन की जमकर सराहना की. मौके पर विनोद सरावगी के संचालन में पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. पुष्प व पौधों के प्रति ज्ञान विकसित करने के लिए फ्लॉवर क्विज कंटेस्ट भी आयोजित हुआ. इसका संचालन जिला प्रशासन के ओएसडी दीपक साहु ने किया. इस अवसर पर समिति के नींव रखने वाले डॉ रामबाबू खेतान, लता खेतान, डॉ जयशंकर झा, केएनपी सिन्हा, एचए आब्दी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. अंतर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान अमन एकेडमी के बच्चों ने हासिल किया.
वहीं क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर जीवन ज्योति सेंट्रल स्कूल व ब्रिलिएंट एकेडमी रहे. बता दें कि इसमें आठ स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया था. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में 33 निजी स्कूल की सहभागिता रही. इधर पुष्प प्रदर्शनी में गत वर्ष की तुलना में दोगुणे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें गामी ट्रॉफी, डॉ पीएन मिश्र, इंदिरा देवी खेतान मेमोरियल ट्रॉफी, डॉ अलका द्विवेदी, बद्री प्रसाद गुप्ता मेमोरियल ट्रॉफी, रामू महतो, नथमल बैरोलिया मेमोरियल ट्रॉफी, विनोद पंसारी, सुधा डेयरी मेमोरियल ट्रॉफी, महेंद्र पासवान, एसबीआइ लहेरियासराय टाफी, नवीन बैरोलिया, बाबू सीताराम नायक मेमोरियल ट्राफी राजकुमार पासवान को दिया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 23 ट्रॉफियां बांटी गयी. डॉ बीएन मिश्र ट्रॉफी में 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें