दरभंगाः घोड़ों की हिफाजत के लिए सईस जितने बढ़े, वह और दुबला होता गया वाली उक्ति दरभ्ांगा नगर निगम की सफाई व्यवस्था को चरितार्थ कर रही है. नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने योगदान के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सफाई प्रभारी, वाहन प्रभारी, तीन सफाई निरीक्षक के अलावा सहायक नगर अभियंता, तीन कनीय अभियंता एवं निगम के कई अधिकारियों को प्रतिदिन एक-दो वार्डो में सफाई का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया.
इसके अलावा करीब एक महीने तक वे स्वयं भी प्रतिदिन दो-तीन वार्डो में सफाई कार्य का मुआयना करते थे. इसके बाद शहर की सफाई सड़कों पर दिखने लगी. लेकिन विगत एक माह से स्थिति पुन: पूर्ववत हो गयी है. सफाई निरीक्षक से लेकर वार्डो के सफाई जमादार कागजी खानापूरी कर प्रतिदिन रिपोर्ट दे रहे हैं लेकिन शहर की प्रधान मुख्य सड़कों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर भी जब कचरा का उठाव नही ंहो रहा तो ऐसी स्थिति में वार्डो से कचरा उठाव क्या होता होगा यह स्वत: अनुमान किया जा सकता है.
अधिकांश ट्रैक्टरों के ट्रेलर हैं जर्जर
कहने को नगर निगम के पास 12 ट्रैक्टर हैं, इनमें से 5 ट्रैक्टर महीनों से खराब हैं. शेष 7 में से 2 ट्रैक्टरों को छोड़ सभी के ट्रैलर इतने जर्जर हैं कि कचरा उठाकर विदा होने के बाद गंतव्य स्थान तक पहुंचने के क्रम में एक चौथाई कचरा सड़कों पर ही गिर जाता है. स्थायी समिति से लेकर निगम बोर्ड की बैठक तक बार-बार ट्रैक्टरों की मरम्मति एवं वार्डो में हैंड ट्रॉली नहीं रहने की शिकायत पार्षद करते रहते हैं. उन्हें आश्वासन भी मिलता है, लेकिन बस नहीं होता है तो केवल अनुपालन.
चार वर्षो से मरम्मत बिना पड़ा है जेसीबी
विधान पार्षद, विधायक के एच्छिक कोष से करीब आठ वर्ष पूर्व दरभ्ांगा नगर निगम में पहला जेसीबी मशीन खरीदी थी. उस मशीन के आने के बाद बड़े नालों की सफाई में सहूलियत हुई. कालांतर में नगर निगम ने दो और जेसीबी मशीन खरीदी. करीब चार वर्ष पूर्व पहला जेसीबी मशीन में कुछ खराबी आयी तब से वह निगम गोदाम में सड़ रहा है. करीब एक दर्जन बार निगम बोर्ड की बैठक में उक्त जेसीबी की मरम्मत के लिए पार्षदों ने चर्चा की तो शीघ्र ठीक कराने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन वर्षो से पड़े गोदाम में उस जेसीबी की स्थिति अब यह हो गयी है कि शायद कचरे के भाव में ही उसे बेचना पड़े.
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में सफाई व्यवस्था में थोड़ी गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में पुन: गति लायी जायेगी तथा नियमित रूप से कचरों का उठाव कराया जायेगा.