दरभंगा : मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा दिये जा रहे चौथे चरण का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया. लेकिन, मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बरामदे पर संघ द्वारा दिये गये धरना को अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है.
कर्मचारी संघ के मंत्री से स्पष्टीकरण
दरभंगा : मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा दिये जा रहे चौथे चरण का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया. लेकिन, मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बरामदे पर संघ द्वारा दिये गये धरना को अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है. अधीक्षक ने इसे आदेश का अवहेलना मानते हुये संघ […]
अधीक्षक ने इसे आदेश का अवहेलना मानते हुये संघ के मंत्री लालन शर्मा का जहां मंगलवार का वेतन रोक दिया है.
वहीं श्री शर्मा से 24 घंटे के भीतर स्पस्टीकरण का जवाब मांगा है. बता दें कि हाल ही में डीएमसीएच प्रशासन से धरना का स्थल इमरजेंसी चौराहे के समीप पुराने विकलांग भवन के सामने निर्धारित की है. इधर, मांगों को लेकर संघ के मंत्री लालन शर्मा ने अधीक्षक को पूर्व में धरना देने को आवेदन दिया था. आवेदन देने के समय भी बता दिया गया था कि धरना निर्धारित स्थल पर ही देंगे. लेकिन, संघ ने अधीक्षक के उस आदेश को दरकिनार करते हुए अधीक्षक कार्यालय पर ही धरना दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement