नगर िनगम. दो वार्डों के 166 लोगों पर तीस लाख चार हजार रुपये बकाया
Advertisement
बकायेदारों की संपत्ति होगी कुर्क
नगर िनगम. दो वार्डों के 166 लोगों पर तीस लाख चार हजार रुपये बकाया दरभंगा : नगर निगम के दो वार्डों के 166 लोगों पर करीब 30 लाख चार हजार 862 रुपये का कर बकाया है. निगम ने सख्ती बरतते हुए इन बकायेदारों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंतर पैसा जमा करने को […]
दरभंगा : नगर निगम के दो वार्डों के 166 लोगों पर करीब 30 लाख चार हजार 862 रुपये का कर बकाया है. निगम ने सख्ती बरतते हुए इन बकायेदारों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंतर पैसा जमा करने को कहा है. भुगतान नहीं करने पर बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. बकाया राशि वर्ष 2013 का है.
वार्ड नंबर 10 में किस पर कितना है बकाया : वार्ड नंबर 10 में लालबाग, कटकी बाजार, पुरानी राम चौक, सौदागर मुहल्ला आदि है. जारी नोटिस के अनुसार बड़े बकायेदारों में नर्मदा देवी पर पांच हजार 660 रुपये, बीबी मेहरून निशा पर नौ हजार 772, शिव शंकर प्रसाद पर 32380 रूपये, बैद्यनाथ प्रसाद पर 94 हजार 548 रूपये, विशो लाल साह पर एक लाख 73 हजार 250, रेखा रानी पर 11230, बीबी ऐसा पर 62071, अकबर अली उर्फ अरमान बेग पर 28479 रुपयेएवं इसरत जहां पर 36 हजार 811 रुपये बकाया है. वहीं सोगरा खातुन पर आठ हजार 125, असगरी खातुन पर 12 हजार 650, अशर्फी साह, कौशल्या
देवी पर 61 हजार 554 रूपये, रामजानकी मंदिर ट्रस्ट पर 78 हजार 111, नाथमल बोहरा पर 35 हजार 117 रुपये, वंशीधर भगत पर 39 हजार 124, जनक नायक पर एक लाख 47 हजार 374, मनु महाराज पर चार हजार 475, नंदकिशोर प्रसाद पर 29 हजार 11 रूपये, कुंवर कल्याण प्रसाद पर तीन लाख 22 हजार 81 रुपयेबांकी है. साथ ही राजकुमारी देवी पर 38 हजार 158 रूपये, मोतवली मस्जिद पर 78562, वसीउद्दीन पर 19 हजार 950 रूपये, मन्ना लाल संचालिया पर 68 हजार 180, अहमद इसहाक पर 76 हजार 280 रूपये, गुलाम मोहम्मद पर 16 हजार 359, सुदामा देवी पर 10 हजार 999 रूपये, रूपझरी देवी पर 22 हजार 36, भरत साह पर नौ हजार 334 रूपये, मुरारी लाल पर 77 हजार 661 रुपयेका बकाया है. द्रोपदी देवी पर सात हजार 119 रूपये, मीना देवी पर पांच हजार 140, सुगिया देवी पर चार हजार नौ रूपया, रामलखन साह पर 14 हजार 523 रूपये, राय हजारी लाल पर एक लाख 18 हजार 393, फुलझरी देवी पर 16 हजार 875, गायत्री देवी पर आठ हजार 229, बैद्यनाथ नायक पर 12 हजार 831, अयोध्या साह पर सात हजार 782 रुपयेबांकी है. शांति देवी पर 44 हजार 973, सूर्य नारायण पंजियार पर 18 हजार 430 रूपये, मथुरा प्रसाद पर दो लाख आठ हजार 568, सत्येंद्र नारायण पर आठ हजार 334 रूपये, स्वीटी लाल पर 11 हजार 925, रामवल्लभ पोद्दार पर 39 हजार 86, रतन कुमार सरावगी पर पांच हजार 140, विशेश्वर प्रसाद सरावगी पर आठ हजार 958, मुद्री देवी पर 10 हजार 869, लालपरी देवी पर 34 हजार 636 रुपयेबांकी है.
सत्यनारायण मंदिर पर 16 हजार 404, रमेश कुमार सिंह पर 23 हजार 852, सूरजमल पर 92 हजार 944 रूपये, रामलखन भगत पर 12 हजार 350, रामपरी देवी पर 24 हजार 227, अंसार पर 20 हजार 202, कृष्ण कुमार बैरोलिया पर 29 हजार 318, राजीव कुमार बैरोलिया पर 15 हजार 362 रुपयेका कर बकाया है.
वार्ड संख्या 21 के बड़े बकायेदार
वार्ड 21 के अंतर्गत सेनापत, मुफ्ती, भगवानदास, कोतवाली चौक मुहल्ला आता है. इसमें रामकृपाल महतो पर आठ हजार 318 रूपये, जीवछी देवी पर 12 हजार 179, सत्यनारायण सहनी पर चार हजार 10, सुशीला देवी पर 39 हजार 903, योगेंद्र प्रसाद सिंह पर छह हजार पांच, मनी प्रसाद पर एक लाख सात हजार 514, बद्री महतो पर 13 हजार 573, सुखदेव नारायण पर 19 हजार 692, सत्यनारायण यादव पर 33 हजार 237, सीताराम ठाकुर पर 11 हजार 437, मोती यादव पर नौ हजार 769 रुपयेएवं नागेश्वर यादव पर 43 हजार 375 रूपया बकाया है. महेश यादव पर चार हजार 578, तेज नारायण यादव पर आठ हजार 305, सरफुल्ला अंसारी पर चार हजार 47, बैद्यनाथ तिवारी पर 19 हजार 835, हाजी अली हसन पर 51 हजार 851 रुपयेव मकबुल खां पर छह हजार 11 रूपया बांकी है. इदरिश खां पर चार हजार 35, अबु नसर पर चार हजार 35, सईदा पर छह हजार 596, फौदार महतो पर 14 हजार 567 तथा बौए लाल महतो पर 10 हजार 73 रुपयेका कर बकाया है.
नोटिस मिलने के 15 दिनों के अंदर भुगतान करना जरूरी है. ऐसा नहीं किये जाने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
प्रजापति मिश्र, राजस्व प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement