31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेदकूद प्रतियोगिता ओवरऑल चैंपियन बना कामरान मानू स्कूल

दरभंगा : जिलास्तरीय विद्यालय बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैंपियन कामरान मानू मॉडल स्कूल चंदनपट्टी बना. मिथला वन प्रमंडल की ओर से आयोजित जिला खेल-कूद प्रतियोगिता समापन समारोह में डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंही और डीडीसी विवेकानंद झा ने विजेता और उपविजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे. डीएम डाॅ सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए […]

दरभंगा : जिलास्तरीय विद्यालय बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैंपियन कामरान मानू मॉडल स्कूल चंदनपट्टी बना. मिथला वन प्रमंडल की ओर से आयोजित जिला खेल-कूद प्रतियोगिता समापन समारोह में डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंही और डीडीसी विवेकानंद झा ने विजेता और उपविजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे. डीएम डाॅ सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती है. इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये. हार से घबराएं नहीं आगे बढ़ने के प्रयास में जुटे.

इसके पूर्व इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन कई खेलों का आयोजन हुआ. गोला फेक के बालिका अंडर 14 में प्रथम तलत परवीन, द्वितीय फरीग और तृतीय स्थान शबनम परवीन को मिला. जबकि बालक वर्ग में प्रथम मो. रेहान, द्वितीय अविनाश कुमार और तृतीय स्थान आतिक हसन को प्राप्त हुआ. इसी खेल में बालिका के अंडर-17 वर्ग में प्रथम साहिला फिरदौश, द्वितीय निक्की कुमारी और तृतीय स्थान वैशणवी कमारी को मिला.

जबकि बालक वर्ग के अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान नायाब खां, द्वितीय विपुल कुमार और तृतीय स्थान तौकीर आलम को प्राप्त हुआ. क्विज के सीनियर वर्ग के विजेता अंकित कुमार और जूनियर वर्ग में विजेता सूरज और काजल रही. एंजेल हाइस्कूल भीगों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा. जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, उमर खान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें