दरभंगा : रेल यात्री का मोबाइल झपट कर ट्रेन से एक उचक्का कूद गया. जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित युवक जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के चातर निवासी मो. अताबुल का पुत्र मो. शमशुल उर्फ मो. जुबैद बताया जाता है. थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में कांड अंकित कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बीती रात नई दिल्ली से जयनगर जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी.
रात करीब 11.20 बजे यह गाड़ी जैसे ही खुली ट्रेन से एक युवक कूदा. उसकी गतिविधि देख शक हुआ. जीआरपी ने जैसे ही उसकी ओर रूख किया वह भागने लगा. तत्काल उसे यात्रियों के सहयोग से दबोच लिया गया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. थानाध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार जीओ का मोबाइल मालूम पड़ता है. सिक्यूरिटी लॉक होने के कारण मोबाइलधारक के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर उसके सही हकदार का पता लगाया जा रहा है.