दरभंगा: कुशेश्वरस्थान बघौल ललाट की एक महिला ने अपने ससुर व देवर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं सदर थाना क्षेत्र के रामबेरई गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म के आरोपित की तलाश तेज हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक बघौल की महिला ने लहेरियासराय महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि ससुर महेंद्र कमती व देवर जीवन कमती उसके साथ पांच सालों से यौन शोषण कर रहे हैं.
जब वह अपने पति के साथ बाहर भी रहने लगी इसके बावजूद दबाव डालकर उसे गांव बुलाकर दोनों जबरन संबंध बना रहे हैं. वहीं रामबेरई गांव की विवाहिता के साथ दुष्कर्म में बलुआही के राजा यादव की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.
दोनों मामले की प्राथमिकी गुरुवार को लहेरियासराय महिला थाना में दर्ज की गयी है. बता दें कि राजा यादव विवाहिता के घर में मंगलवार की रात घुसकर दुष्कर्म किया था. उसकी ताड़ी दुकान विवाहिता के घर के सामने ही है. उक्त रात विवाहिता घर में अकेली थी, इसका फायदा उठाकर उसने घटना को अंजाम दिया.