दरभंगा : जिले के कुशेश्वर स्थान में पूर्वी प्रखंड के कवट गामा पंचायत के मुखिया रामचंद्र यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक मुखिया कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष भी थे. घटना उस वक्त हुई जब मुखिया अपने गांव जा रहे थे. उसी वक्त घात लगाये बैठे अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सुबह दरभंगा से कुशेश्वर स्थान जाने वाले रोड को जाम कर दिया. लोग अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुखिया समर्थकों ने स्थानीय थाने में तोड़फोड़ की और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. और अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.