Advertisement
विद्यापति से मिथिला को मिली नयी पहचान
हायाघाट : आनन्दपुर चौक स्थित महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर सोमवार को सरस्वती नाटय कला परिषद की ओर से माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिलांचल के गौरव विद्यापति की जयन्ती और समारोह […]
हायाघाट : आनन्दपुर चौक स्थित महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर सोमवार को सरस्वती नाटय कला परिषद की ओर से माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिलांचल के गौरव विद्यापति की जयन्ती और समारोह देश के साथ ही विदेशो में भी मनाई जाती है
मिथिला और मैथिली की रक्षा के लिए इस तरह का आयोजन हर जगह होते रहना चाहिए. डॉ चौधरी ने कहा कि मिथिलांचल के गौरव विद्यापति की जयन्ती देश के साथ ही विदेशो में भी मनाई जाती है. विद्यापति से मिथिला को एक नयी पहचान मिली है. नाटय कला परिषद द्वारा पिछले कई वर्षो से छठ पर्व के समापन के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना काबिले तारीफ है.
मिथिलांचल की पारंपरिक वेश भूषा धोती- कुर्ता और पाग धारण कर कार्यक्रम में नाटय कला परिषद कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसकी हर कोई ने तारीफ की. वयोबृद्ध नेता अशर्फी झा ने कहा कि आज के युग में जहां युवा अपने संस्कार को छोड़ पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं, वहां यह सुखद अनुभव है. जदयू नेता देवकान्त राय ने कहा कि मैथिली भाषा अष्ठम अनुसूची में शामिल होने के बावजूद अपने ही घर में उपेक्षित हो रही है.
इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आने वाली पीढ़ी को अपनी सभ्यता और संस्कृति की जानकारी मिलेगी. अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता सियाराम चौधरी ने कहा कि आधुनिकता की इस दौड़ में अमेरिका हमारी सभ्यता को अपना रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति अपने संसद में भारत से पंडित को बुलाकर शपथ ग्रहण लेते हैं. इसलिए हमें अपनी सभ्यता, संस्कृति और भाषा को नहीं छोड़नी चाहिये. कार्यक्रम को मुखिया विजय पासवान, सच्चिदानंद चौधरी, राम नारायण झा, पंडित मोहनजी झा, पंडित बैजू झा, पंडित देवेन्द्र मिश्र, उमेश मिश्र, दुर्गानन्द झा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन झा ने किया. अंत में सीमा पर शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement