30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी में दो महीने से बंधक बना है रोहित

गुहार. कंपनी के मालिक ने ले लिया पासपोर्ट दरभंगा : दो जून की रोटी के लिऐ अपने परिवार को छोड़ वतन से हजारों मील दूर सऊदी अरब पहुंचा युवक अब अपनी मातृभूमि वापस आने के लिये तरस रहा है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मामला जिले के माखनपुर के […]

गुहार. कंपनी के मालिक ने ले लिया पासपोर्ट

दरभंगा : दो जून की रोटी के लिऐ अपने परिवार को छोड़ वतन से हजारों मील दूर सऊदी अरब पहुंचा युवक अब अपनी मातृभूमि वापस आने के लिये तरस रहा है. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मामला जिले के माखनपुर के सुभाष चंद्र चौधरी के पुत्र रोहित कुमार चौधरी का है. अपने परिवार के भरण-पोषण के लिये लगभग दो साल पहले सऊदी अरब गया था. अलअफवान जेनरल ट्रेडिंग एलएलसी नामक कंपनी में वह सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था.
कंपनी के मालिक राजेश कुमार उसे अपने साथ दिल्ली से सऊदी अरब लेकर गया था. राजेश से रोहित की नजदीकियां काफी बढ़ गयी, जिसका फायदा राजेश ने उठाया. दरअसल राजेश पर दिल्ली में मामले दर्ज थे. इसे लेकर सऊदी अरब की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जमानत के लिये उसने रोहित का पासपोर्ट जमा करा दिया. वह जमानत पर छूट गया.
इसके बाद उसने रोहित से दूरी बढ़ानी आरंभ कर दी. उसका वेतन भी बंद कर दिया. लिहाजा वहां रोहित बेरोजगार हो गया. वह पाई-पाई के लिए मोहताज हो गया. उसने अपने पारिवार के लोगों को वाट्सएप के माध्यम से इसकी जानकारी दी.उधर, उसने भारत के एंबेसी में जाकर गुहार लगाई. एंबेसी ने दिल्ली क्राइम ब्रांच से इस मुद्दे पर अपनी राय मांगी,
लेकिन दो महीने बाद भी रोहित को कोई जबाब नहीं मिला है. वह वहां बंधक पड़ा है. पिता का कहना है कि सैलेरी बढ़ाने के नाम पासपोर्ट ले लिया. जब पासपोर्ट मांगा तो पता चला कि जमानत के तौर पर कोर्ट में जमा है. रोहित की मां कहती हैं कि मेरा इकलौता बेटा है. वही छठ पूजा का डाला उठता है, लेकिन इस बार कौन उठाएगा डाला. पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगायी है.
पत्नी ने विदेश मंत्री से लगायी गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें