अललपट्टी चौक पर स्थापित मां की प्रतिमा.
दरभंगा : अललपट्टी चौक पर सार्वजनिक पूजा समिति की ओर से मूर्ति स्थापित कर पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह में विधि-विधान के साथ पट खुलते ही श्रद्धालुओं का यहां तांता लग गया. महिला, बच्चे, युवा तथा बुजुर्ग सभी पहले दर्शन करने को ले व्यग्र नजर आये. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गयी. दरभंगा-लहेरियासराय वीआइपी रोड के किनारे सजे पूजा पंडाल को एक नजर देखने से लोग अपने आपको नहीं रोक पा रहे थे.