दरभंगा : दरभंगा-जयनगर रेलखंड स्थित खजौली स्टेशन पर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी. शव रेल लाइन एक के ट्रैक में फंस गया. इस कारण करीब साढ़े पांच घंटे इस ट्रैक पर परिचालन ठप रहा. जानकारी के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की रात करीब 3.25 बजे नवटोल बरही, जयनगर निवासी भोगेंद्र यादव पटना-जयनगर 55528 अप कमला-गंगा इंटरसिटी की चपेट में आ गये.
शव ट्रैक में इस कदर फंस गया कि परिचालन बाधित हो गया. इसकी सूचना आरपीएफ थानाध्यक्ष अजय प्रकाश को मिली. उन्होंने वहां तैनात अपने कर्मी को जीआरपी के साथ मिलकर शव हटवाने का निर्देश दिया. सुबह करीब 9 बजे ट्रैक साफ हुआ इसके बाद लाइन नंबर एक से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो सका. इस बीच लाइन नंबर 2 व 3 से गाड़ियां चलायी गयी.ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर नहीं पड़ा.