बासोपट्टी /हरलाखी : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गयी है. पहली घटना प्रखंड के हरिणें गांव की है, जहां शनिवार को तर्पण करने गये दो चचेरे भाइयों की बेलोंती नदी में डूबने से मौत हो गयी. एक दिन बाद शव को बरामद किया गया. मृतकों की पहचान नरेश कुमार व राजीव कुमार के रूप में की गयी है. शनिवार सुबह दोनों भाई पृतपक्ष को लेकर तर्पण करने नदी
Advertisement
उधर, मधुबनी में डूबकर चार मरे
बासोपट्टी /हरलाखी : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में नदी में डूबने से चार युवकों की मौत हो गयी है. पहली घटना प्रखंड के हरिणें गांव की है, जहां शनिवार को तर्पण करने गये दो चचेरे भाइयों की बेलोंती नदी में डूबने से मौत हो गयी. एक दिन बाद शव को बरामद किया गया. […]
उधर, मधुबनी में
गये
थे. पहले राजीव नदी में प्रवेश किया. इसी दौरान तेज धारा में वह डूबने लगा. चचेरे भाइ को डूबते देख उसे बचाने के लिए नरेश ने पानी में छलांग लगा दी. इससे वह भी नदी की धारा में गुम हो गया. दोनों को डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग आते दोनों भाई नदी की धारा में गुम हो चुके थे. वहीं, दूसरी घटना उमगांव की है. जहां पर भैंस चराने गये एक युवक की मौत यमुनी नदी में डूबने से हो गयी.
मृतक की पहचान उमगांव निवासी डोमू यादव के रूप में की गई है. इस लाश को गोताखोरों की टीम ने रविवार की सुबह में नदी से निकाला है. उधर, बेनीपट्टी के पतार गांव स्थित धौंस नदी में डूबने से एक युवक अंकित कुमार की मौत हो गयी. वह भैंस चराने गया था. भैस को नहलाने नदी किनारे ले गया था. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement