आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस.
Advertisement
डॉक्टर के क्लीनिक पर रोड़ेबाजी, तोड़फोड़
आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस. दरभंगा : जमीन विवाद को लेकर अल्लपट्टी मोहल्ले में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर पर पथराव किया. साथ ही क्ली निक पर तोड़फोड़ की. घटना में एक महिला सहित कई लोग घायल हो गये. इसके बाद लोगों ने टायर जलाकर वीआइपी सड़क […]
दरभंगा : जमीन विवाद को लेकर अल्लपट्टी मोहल्ले में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर पर पथराव किया. साथ ही क्ली निक पर तोड़फोड़ की. घटना में एक महिला सहित कई लोग घायल हो गये. इसके बाद लोगों ने टायर जलाकर वीआइपी सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान डॉक्टर मनोज कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने दल-बल के
डॉक्टर के क्लिनिक
साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, अप्रैल माह में जमीन को लेकर डॉक्टर व स्थानीय लोंगो में विवाद हुआ था. बेंता ओपी अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि इस विवाद में डॉक्टर मनोज के बयान पर अल्लपट्टी मोहल्ला के गणेश साह व रोबिन यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में मंगलवार की रात गणेश शाह की गिरफ्तारी हुई. इस गिरफ्तारी से गुस्साये लोगों ने बुधवार सुबह अचानक डॉक्टर मनोज के यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर पर पत्थरबाजी की. इसमें दर्जनों लोग शामिल थे.
इस वजह से भवन के बाहर लगे सभी शीशे टूटकर बिखर गये. इसके बाद करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. उन्होंने कहा कि डॉ मनोज की जमीन में कुछ लोगों ने पूर्व में ही झोपड़ी बना ली. इस कारण पूर्व में भी विवाद हुआ था. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. बीती रात गणेश की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने तोड़फोड़ कर दी. पत्थरबाजी के दौरान मधेपुर के पचही गांव निवासी विश्वनाथ झा की पत्नी लक्ष्मी देवी समेत कई लोग जख्मी हो गये. डॉ मनोज ने कहा कि जमीन खाली करने को लेकर ये सभी रंगदारी की मांग करते हैं.
विवाद में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद भड़का लोगों का गुस्सा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement