21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय कैलोरी व प्रोटीन हुआ गायब

अनदेखी. डीएमसीएच के मरीजों को मानक के अनुसार नहीं मिलता भोजन दरभंगा : सरकार ने एक साल पूर्व मरीजों के भोजन की दरों में इजाफा किया था. यह इजाफा प्रति मरीज 50 से 100 रुपये किया गया था. इसके बावजूद डीएमसीएच के मरीजों को अभी तक मानक पर भोजन नहीं परोसा जा रहा है. हरेक […]

अनदेखी. डीएमसीएच के मरीजों को मानक के अनुसार नहीं मिलता भोजन

दरभंगा : सरकार ने एक साल पूर्व मरीजों के भोजन की दरों में इजाफा किया था. यह इजाफा प्रति मरीज 50 से 100 रुपये किया गया था. इसके बावजूद डीएमसीएच के मरीजों को अभी तक मानक पर भोजन नहीं परोसा जा रहा है. हरेक रोगियों के लिए अलग भोजन थाली में परोसने का आदेश दिया गया था. इसमें कैलोरी और प्रोटीन हरेक रोगियों के भोजन में तय किया गया है. यहां हाल यह है कि पूर्व की ही तरह मरीजों को भोजन परोसा जा रहा है. मरीजों को हेल्दी बनाने की योजना धरा का धरा रह गया है.
रोगियों को मिलता है एक समान भोजन
प्रत्येक रोगियों को एक समान भोजन दिया जाता है. दोनों शाम फूल डायट और नाश्ता में 150 ग्राम फल आपूर्ति की जाती है. इसके अलावा आधा लीटर दूध और नवजात शिशु को लैक्टोजेन पाउडर दी जाती है.
तय मानक के अनुसार टेंडर की अंतिम प्रक्रिया जारी है. इसके पूर्व भी टेंडर निकाला गया था, लेकिन तकनीकि कारणों से टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सका था.
डाॅ. एसके मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक
किस मरीज को कैसा परोसना है भोजन
सामान्य मरीज.ऐसे मरजों के भोजन में 3500 कैलोरी और 100 ग्राम प्रोटीन देना है. ऐसे मरीजों को फूल डायट की व्यवस्था करना है.
शिशु रोगी.शिशु रोगी को हॉफ डायट आपूर्ति करना है. ऐसे रोगियों की भोजन में 2775 कैलोरी और 100 ग्राम प्रोटीन शामिल होना है.
लौफ फ्रुट व सॉफ्ट ब्लैंड डायट.शिशु रोगी के भोजन में 2500 कैलोरी और 65 ग्राम कैलोरी होना जरूरी है.
मधुमेय पथ्य.ऐसे रोगी के भोजन में 2500 कैलोरी और 80 ग्राम प्रोटीन शामिल होना है.
पोस्ट ऑपरेटिव सुपाच्य पथ्य.ऑपरेशन से पूर्व मरीजों के भोजन में 2600 कैलोरी और 78 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता है.
किडनी रोगी. किडनी से पीड़ित रोगियों के भोजन में लो-प्रोटीन वाले भोजन परोसना है. ऐसे रोगियों के भोजन में 2450 कैलोरी और 36 ग्राम प्रोटीन देना है.
ट्यूब फीड.जो मरीज मुंह से भोजन लेने में असमर्थ हैं. वैसे मरीजों को ट्यूब के माध्यम से 1400 कैलोरी और 41 ग्राम प्रोटीनवाले भोजन देना है.
डायरिया रोगी.रोगियों के भोजन में 1200 कैलोरी वाली भोजन देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें