दरभंगा : बिहार के दरभंगा में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृतक शंकर मंडलको घर से बुलाकर लगातार तीन गोलियां मार दी और मौके पर फरार हो गये. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शंकरमंडल को इलाज के लिए दरभंगा अस्पतालमेंभरती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
घटना बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदनगर मुहल्ले की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों की मानें तो अपराधियों ने फोन कर के शंकर मंडल को घर से बुलाया था और सड़क किनारे गोली मारने के बाद फरार हो गये. घटना के पीछे का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. दरभंगापुलिसने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोली मारने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि जिले में डेढ़ महीने पहले एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या राज्य में सुर्खियों में रही थी.