समीक्षात्मक बैठक मे डीएम ने समय से काम पूरा करने का दिया निर्देश
Advertisement
लोक शिकायत के पारित आदेशों को करें ऑनलाइन
समीक्षात्मक बैठक मे डीएम ने समय से काम पूरा करने का दिया निर्देश बैठक करते जिलाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह . दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में सोमवार को हुई. बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिनियम – 2015 के तहत प्राप्त […]
बैठक करते जिलाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह .
दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में सोमवार को हुई. बैठक में लोक शिकायत निवारण अधिनियम – 2015 के तहत प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन के स्थिति की समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने सभी पारित आदेशों को ऑनलाईन करें. अधिनियम के अनुसार 60 कार्य दिवसों के अन्दर परिवाद पत्र के मामलों का निस्तार किया जाना है. इसे ससमय निष्पादित करें.
मापी पंजी का संधारण करें सीओ
जिलाधिकारी ने भूमि-मापी से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी अंचलाधिकारी को मापी पंजी का संधारण करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित मामले के आने पर उसकी तिथि निर्धारित करते हुए पंजी में दर्ज करने की बात कही.
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मानवाधिकार आयोगों से प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन के स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित कर प्रतिवेदन भेजने को कहा. वहीं सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एवं एलपीए मामलों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को प्रति-शपथ पत्र बनाकर दाखिल करने का निर्देश दिया.
महालेखाकार कार्यालय में विपत्र जमा करने का निर्देश : बैठक मे डीएम ने लंबित एसी, डीसी विपत्रों की विभागवार समीक्षा की. इस दौरान उन्होनें सभी संबंधित विभागों को विपत्र बनाकर महालेखाकार कार्यालय में जमा करने को कहा. सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन वितरण के लिए डाटा डिजिटाईजेशन की स्थिति की समीक्षा की. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि अबतक कुल आंकड़ो के विरुद्ध 76.55 फीसदी डाटा डिजिटाईजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है.
उन्होने बताया कि शेष 61 हजार 858 लाभुकों के डाटा का डिजिटाईजेशन काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
अनुपस्थित अधिकारी का वेतन काटने का आदेश : समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, ग्रामीण कार्य विभाग-1 से स्पष्टीकरण पूछने एवं एक दिन का वेतन काटने का आदेश जिला पदाधिकारी ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement