दरभंगा : पत्नी के द्वारा जहर देकर मारने के प्रयास के बाद गंभीर अवस्था में पति को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद उसकी जान बच सकी. घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी की है.
Advertisement
पत्नी ने किया पति को जान से मारने का प्रयास
दरभंगा : पत्नी के द्वारा जहर देकर मारने के प्रयास के बाद गंभीर अवस्था में पति को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद उसकी जान बच सकी. घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी की है. इसी गांव के निवासी निर्भय नारायण झा के पुत्र 27 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार झा […]
इसी गांव के निवासी निर्भय नारायण झा के पुत्र 27 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार झा को उसकी पत्नी ने खाना में जहर देकर मारने का प्रयास किया. इस संबंध में बबलू ने बताया कि 2014 के दिसंबर में उनकी शादी मधुबनी जिला के भेजा थानान्तर्गत तेगराहा गांव निवासी संजीव झा की पुत्री से हुई थी.
शादी के बाद ही ससुराल पक्ष के लोगो के दुर्व्यवहार के कारण उनका आना जाना वहां से बंद हो गया. मेरी पत्नी घर का सामान जेवर-जेवरात व कपड़े लेकर अपने मायके चली गयी. वह अक्सर हमसे रुपये मांगती रहती थी. रुपया देने से इंकार करने पर उसने खाना में जहर मिलाकर मारने का प्रयास किया.
बबलू का कहना है कि भविष्य में ही उसकी पत्नी इस तरह की घटना को दुबारा अंजाम दे सकती है. बेंता ओपी की पुलिस ने बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement