28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से डीजल अनुदान के लिए किसानों से लिए जायेंगे आवेदन

दरभंगा : कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आंबेडकर भवन में हुई. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि जिला में वर्षा अबतक औसत से कम हुई है. धान की रोपनी शत-प्रतिशत हो गई है. सिंचाई के लिए डीएम ने वर्षा […]

दरभंगा : कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आंबेडकर भवन में हुई. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि जिला में वर्षा अबतक औसत से कम हुई है.

धान की रोपनी शत-प्रतिशत हो गई है. सिंचाई के लिए डीएम ने वर्षा की कमी को देखते हुए डीजल अनुदान की राशि खातों के जरिये किसानों को देने का निर्देश दिया. साथ ही डीजल अनुदान के लिए सभी प्रखंडों में 1 सितंबर से 10 सितंबर तक आवेदन लेने एवं आवेदन की जांच के लिए किसान सलाहकार प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अधिकृत किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक में यह भी बताया कि जिला में यूरिया खाद की कमी नहीं है. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे नलकूपों के परिचालन के लिए संबंधित पंचायत मुखिया की अध्यक्षता में समिति का गठन करें, जिसमें किसान सलाहकार के साथ-साथ प्रमुख कृषक को भी शामिल करें.

इन्हीं समिति के जरिए नलकूपों का परिचालन करवाएं. विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया है कि खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर एवं जर्जर तार, टूटे हुए बिजली पोल को अविलंब बदल कर बंद पड़े नलकूपों को चालू करें.

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 275 पंचायत के 1 लाख 74 हजार 505 पशुओं को टीका दिया जा चुका है. अगला टीकाकरण 15 सितंबर से प्रारंभ होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे पैक्सों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करें, जिन्होंने राशि प्राप्त कर धान उपलब्ध नहीं कराया है. बैठक में जिला उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा, जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार, कार्यपालक अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
बाइपास के निर्माण का मामला
चेनपुलिंग के खिलाफ आगे आयें युवा
वक्यूम खोलने वालों को खदेड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें