दरभंगा : कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आंबेडकर भवन में हुई. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि जिला में वर्षा अबतक औसत से कम हुई है.
धान की रोपनी शत-प्रतिशत हो गई है. सिंचाई के लिए डीएम ने वर्षा की कमी को देखते हुए डीजल अनुदान की राशि खातों के जरिये किसानों को देने का निर्देश दिया. साथ ही डीजल अनुदान के लिए सभी प्रखंडों में 1 सितंबर से 10 सितंबर तक आवेदन लेने एवं आवेदन की जांच के लिए किसान सलाहकार प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अधिकृत किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक में यह भी बताया कि जिला में यूरिया खाद की कमी नहीं है. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे नलकूपों के परिचालन के लिए संबंधित पंचायत मुखिया की अध्यक्षता में समिति का गठन करें, जिसमें किसान सलाहकार के साथ-साथ प्रमुख कृषक को भी शामिल करें.
इन्हीं समिति के जरिए नलकूपों का परिचालन करवाएं. विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया है कि खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर एवं जर्जर तार, टूटे हुए बिजली पोल को अविलंब बदल कर बंद पड़े नलकूपों को चालू करें.