कमतौल (दरभंगा) : जाले प्रखंड के कमतौल पंचायत स्थित मुशहरी टोल में शनिवार की देर रात सांप के काटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. रात में सोते समय सांप ने दोनों को डंस दिया. आनन-फानन में परिजन दोनों बच्चों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरनेवालों में गांव के मोहन पंडित के
Advertisement
सांप के काटने से भाई-बहन की मौत
कमतौल (दरभंगा) : जाले प्रखंड के कमतौल पंचायत स्थित मुशहरी टोल में शनिवार की देर रात सांप के काटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. रात में सोते समय सांप ने दोनों को डंस दिया. आनन-फानन में परिजन दोनों बच्चों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें […]
सांप के काटने…
पुत्र आनंद कुमार व 11 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी शामिल हैं. आनंद पांच भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर व बहन किरण सबसे छोटी थी. एक ही परिवार में दो बच्चों की सांप काटने से हुई मौत की खबर से आसपास के गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे बच्चे खाना खाने के बाद कमरे में बिस्तर पर सो रहे थे. उनकी मां बाहर गाय घर में सो रही थी. करीब 11 बजे रात में बच्चों ने बाहर आकर मां से उल्टी होने की शिकायत की. इसके बाद मां ने परिजनों को जगा कर घटना की जानकारी दी.
करीब एक घंटे बाद परिजन दोनों को लेकर दरभंगा डीएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन परिजनों के बीच डीएमसीएच कैंपस में ही कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन अहले सुबह वापस कमतौल पहुंचे. रविवार को परिजनों ने दोनों भाई-बहन का अंतिम संस्कार कर दिया.
कमतौल पंचायत के मुशहरी टोल की घटना
रात में सोते समय सांप ने डंसा
देर रात उल्टी की शिकायत पर परिजन डीएमसीएच ले गये
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement