दरभंगा : एक समान नाम का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने दूसरे की जमीन बेच दी. कोर्ट नालीसी के आधार पर बेचनेवाले, खरीदार व गवाह पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. इसके बाद मामला सामने आया. घटना सदर थाना क्षेत्र के कंवरिया टोल की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार चार डिसमिल जमीन पर राम बहादुर यादव उर्फ राम बाबू यादव अपने पुत्र मुसहर यादव कमरा व गेट बनाये हुए है. इसी जमीन को उनके पिता के हमनाम सुमन यादव के पुत्र रामबाबू यादव ने सावित्री देवी को रजिस्ट्री कर दी.
इसके गवाह नरेश कुमार बन गये. जमीन के वास्तविक मालिक को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो वे भौंचक रह गये. मामला न्यायालय में पहुंचा. छानबीन में हमनाम के द्वारा फर्जीवाड़ा की बात सामने आयी. सूत्रों के अनुसार रामबाबू यादव, सावित्री देवी तथा नरेश कुमार के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है