जलसंकट. चेतावनी के लिए चिपकाया पंपलेट
Advertisement
नगर निगम कार्यालय के चापाकल का पानी प्रदूषित
जलसंकट. चेतावनी के लिए चिपकाया पंपलेट वार्ड 21 में भी चापाकलों से निकल रहा दूषित पानी दरभंगा : जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल का पानी वर्षों से प्रदूषित था. अब शहरी क्षेत्र के चापाकल के पानी भी प्रदूषित हो गये है. पीएचइडी ने जांच के बाद इस पानी को खराब बताते हुए उसे […]
वार्ड 21 में भी चापाकलों से निकल रहा दूषित पानी
दरभंगा : जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल का पानी वर्षों से प्रदूषित था. अब शहरी क्षेत्र के चापाकल के पानी भी प्रदूषित हो गये है. पीएचइडी ने जांच के बाद इस पानी को खराब बताते हुए उसे पीने या खाद्य सामग्री बनाने में व्यवहार नहीं करने की हिदायत दी है. ऐसे चापाकलों में नगर निगम परिसर में गड़ा इंडिया मार्का चापाकल भी है.
पानी से बदबू आने की शिकायत
वार्ड नंबर 21 के कई लोगों ने मुफ्ती मुहल्ला, मनहरण लाल, सेनापत में चापाकल की पानी पर परत जमने एवं कुछ घंटों बाद पानी से बदबू आने की शिकायत की थी. पार्षद मधुबाला सिन्हा ने आधा दर्जन चापाकलों की पानी को कर्पूरी चौक स्थित पीएचइडी के जांच केंद्र में भेजा. जांच केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम कार्यालय के चापाकल सहित चार इंडिया मार्का चापाकल एवं समसेबुल का पानी भी प्रदूषित होने की पुष्टि की है.
पार्षद ने बताया कि वार्ड नंबर 21 के मुफ्ती मोहल्ला रामजानकी मंदिर के निकट मनहरण लाल मोहल्ला में लाल मार्केट के पास, सेनापत मोहल्ला में शंकर महावीर मंदिर के निकट एवं नगर निगम कार्यालय के दक्षिणी भाग में गाड़े गये सभी इंडिया मार्का केचापाकल का पानी प्रदूषित घोषित कर दिया है. लाल पोखरा के निकट पार्षद ने जो समरसेबुल गड़वाया था उसका पानी भी प्रदूषित हो गया है. एहतियात के तौर पर पार्षद ने ऐसे सभी चापाकलों के आसपास नोटिस चिपका दिया है. जिसमें खाने-पीने की सामग्री बनाने तथा पीने के लिए इस चापाकल के पानी का व्यवहार नहीं करने का अनुरोध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement