जलनिकासी को करें समुचित व्यवस्था
Advertisement
नियमित रूप से हो कचरे का उठाव
जलनिकासी को करें समुचित व्यवस्था अब हर मंगलवार को लगेगा राजस्व शिविर दरभंगा : हर महीने के प्रथम मंगलवार को दाखिल खारिज वादों एवं राजस्व संबंधी अन्य मामलों का निष्पादन करने के लिये राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न प्रखंडों में राजस्व शिविर […]
अब हर मंगलवार को लगेगा राजस्व शिविर
दरभंगा : हर महीने के प्रथम मंगलवार को दाखिल खारिज वादों एवं राजस्व संबंधी अन्य मामलों का निष्पादन करने के लिये राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न प्रखंडों में राजस्व शिविर लगाने का निर्देश दिया है. दरभंगा सदर में पंचायत भवन मुरिया, बहादुरपुर के जलवार पंचायत भवन, हनुमाननगर के पुस्तकालय भवन पटोरी, हायाघाट में राजस्व कचहरी ,
बहेड़ी में समुदायिक भवन शंकर लोहार बिठौली, सिंघवाड़ा में पंचायत भवन कटका, जाले में पंचायत भवन जोगियारा, केवटी में पंचायत भवन केवटी, मनीगाछी में पंचायत भवन बाजितपुर, तारडीह प्रखंड में रेज्ड प्लेटफार्म पोखरभिंडा, बेनीपुर में पंचायत भवन सझुआर, अलीनगर में पंचायत भवन धमसाईन, बिरौल में मवि अकबरपुर, किरतपुर प्रखंड में किरतपुर मध्य विद्यालय, गौराबौराम में पंचायत भवन कुमई भदई, घनश्यामपुर में मध्य विद्यालय बुढैब, कुशेश्वरस्थान प्रखंड में पंचायत भवन औराही में राजस्व शिविर लगाया गया. जहां प्रत्येक पंचायत के पांच पांच गांवों को जोड़ा गया था लेकिन मनीगाछी एवं हायाघाट शिविर में आठ राजस्व गांव के लोगों ने दाखिल खारिज के मामले के निष्पादन के लिये शिविर में पहुंचे, जहां सीओ, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement