पहल. दुरुस्त होगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
Advertisement
शहरी क्षेत्र के टेंपो की होगी नंबरिंग
पहल. दुरुस्त होगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस करायेगी टेंपो की नंबरिंग टेंपो, रिक्शा संघ समेत सभी से मांगा सहयोग फुटकर दुकानदारों को जगह देने के िलए नगर िनगम को िदया िनर्देश दरभंगा : शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या रोड जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसपी सत्यवीर सिंह ने पहलदकमी की है. उन्होंने इस […]
पुलिस करायेगी टेंपो की नंबरिंग
टेंपो, रिक्शा संघ समेत सभी से मांगा सहयोग
फुटकर दुकानदारों को जगह देने के िलए नगर िनगम को िदया िनर्देश
दरभंगा : शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या रोड जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसपी सत्यवीर सिंह ने पहलदकमी की है. उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए ठोस कदम उठाये हैं. ऑटो तथा रिक्सा संघ के साथ ही बस संघ को भी निर्देश दिया है. गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में इस मुद्दे पर बैठक करते हुए उन्होंने बारी-बारी से पहले सबकी समस्याएं सुनी. इन संघों के अतिरिक्त चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा नगर निगम के प्रतिनिधि भी इसमें मौजूद थे.
कागजात व परमिट जांच के बाद िदया जायेगा नंबर
एसएसपी ने अहम फैसला लेते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के ऑटो की नंबरिंग की जायेगी. उनके कागजात व परमिट की जांच के उपरांत विशेष नंबर दिये जायेंगे. उन्होंने ऑटो तथा रिक्सा संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने साथियों के बीच इसके प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलायें. उन्हें इसकी जानकारी दें. बैठक में जगह-जगह लगनेवाली जाम की वजह की सर्वप्रथम पड़ताल की गयी. सड़क किनारे लगने वाले फुटकर दुकानों को दूसरी जगह भेजने का निर्णय लिया गया. साथ ही यातायात नियम का लोग पालन करें, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. बैठक में यातायात प्रभारी कृष्णा प्रसाद, एमवीआइ सुरेश प्रसाद के अलावा संघों के
प्रतिनिधि मौजूद थे.
ट्रैफिक को लेकर एसएसपी ने की बैठक
जाम से िनजात िदलाने को निर्णय
शहरी क्षेत्र के सभी ऑटो की पुलिस करेगी नंबरिंग
निगम के स्टैंडों को कराया जायेगा अतिक्रमणमुक्त
प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रेंड ट्रैफिक जवानों की होगी प्रतिनियुिक्त
नगर निगम की ओर से बनी जगह पर भेजे जायेंगे फुटकर दुकानदार
यातायात नियम के पालन को लोगों के बीच चलाया जायेगा जागरुकता अभियान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement