साफ होगा शहर. अब कचरा उठाने में नहीं होगी परेशानी
Advertisement
निगम को मिले छह नये ट्रैक्टर
साफ होगा शहर. अब कचरा उठाने में नहीं होगी परेशानी दरभंगा : बुडको ने शनिवार को छह ट्रैक्टर व चार हजार लीटर पानी रखने की क्षमता वाले तीन वाटर टैंकर नगर निगम को भेजा. छह ट्रैक्टर इंडो फाॅर्म कंपनी का है. इनकी खरीदारी पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च हुए हैं. बुडको ने इन छह […]
दरभंगा : बुडको ने शनिवार को छह ट्रैक्टर व चार हजार लीटर पानी रखने की क्षमता वाले तीन वाटर टैंकर नगर निगम को भेजा. छह ट्रैक्टर इंडो फाॅर्म कंपनी का है. इनकी खरीदारी पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च हुए हैं. बुडको ने इन छह ट्रैक्टरों को आज शाम नगर निगम को भेजा. इसके साथ भेजे गये चार हजार लीटर क्षमता वाले वाटर टेंकर में पंप लगे हुए हैं. इससे इस टैंकर में नीचे से पानी खींचने एवं टैंकर से पानी उपर चढ़ाने की भी प्रक्रिया की जा सकती है.
नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह एवं नगर अभियंता रतन किशोर ने इन नयी वाहनों का मुआयना कर इसे गोदाम में रखने का निर्देश दिया. इन ट्रैक्टरों को सड़क पर उतारने से पहले इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. ज्ञात हो कि ट्रैक्टरों के अभाव के कारण विगत कई वर्षों से नगर निगम प्रशासन कचरा उठाव के लिए आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों का उपयोग भाड़े पर कर रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आधा दर्जन नये ट्रैक्टरों के आने से कचरा उठाव में और सहूलियत होगी.
गोदाम की शोभा बढ़ा रहे दो कम्पेक्टर व रोबोट जेसीबी
कचरा उठाव में सर्वाधिक उपयुक्त कम्पेक्टर गाड़ी महीनों से गोदाम की शोभा बढ़ा रहा है. कई महीनों तक तो इसके रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात कही गयी. अब रजिस्ट्रेशन हुए भी तीन माह से अधिक हो गये, फिर भी इसे कचरा उठाव संबंधी कार्य में नहीं भेजा जा रहा है. इसी तरह गलियों में नालों की सफाई के लिए निगम प्रशासन ने दो मिनी साइज के रोबोट जेसीबी की खरीददारी की. यह दोनों मशीनें भी गोदाम की शोभा बढ़ा रही है.
बुडकों ने भेजा ट्रैक्टर व टैंकर
चार हजार लीटर क्षमता वाले वाटर टैंकर िमले
55 लाख में खरीदा गया है सामान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement