27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश पाठक समेत अन्य आरोपितों की हुई कोर्ट में पेशी

दरभंगा : हेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में दो इंजीनियरों की हुई हत्या मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपित मुकेश पाठक समेत अन्य आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की अदालत में सभी आरोपितों की पेशी हुई. कुख्यात अपराधियों की कोर्ट में पेशी […]

दरभंगा : हेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम में दो इंजीनियरों की हुई हत्या मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपित मुकेश पाठक समेत अन्य आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव की अदालत में सभी आरोपितों की पेशी हुई. कुख्यात अपराधियों की कोर्ट में पेशी को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. डबल इंजीनियर मर्डर केस का स्पीडी ट्रायल चल रहा है. नियमित रूप से सुनवाई होने के कारण आरोपितों को कोर्ट में मंगलवार को लाकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

पेशी के बाद फिर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया. न्यायालय द्वारा मुकेश पाठक को पुलिस पेपर उपलब्ध कराया गया. अगली सुनवाई की तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गयी है. कोर्ट में पेशी को ले जेल से लेकर न्यायालय तक काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को लगाया गया था. सभी को कड़ी सुरक्षा में लाया गया था. 26 दिसंबर 2016 को वरुणा से रसियारी तक बनायी जा रही सड़क में जुटी एजेंसी के दो इंजीनियरों की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इस मामले में अब 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार समेत अन्य चीजेें बरामद करने की सफलता पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें