दरभंगा : मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें बच्चे व महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा नवटोल गांव की है.
Advertisement
मारपीट में बच्चे व महिला समेत पांच जख्मी
दरभंगा : मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इसमें बच्चे व महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा नवटोल गांव की है. रविवार को घास काटने को लेकर गांव के ही सुधीर कुमार यादव व सिंहेश्वर […]
रविवार को घास काटने को लेकर गांव के ही सुधीर कुमार यादव व सिंहेश्वर यादव के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ओर से एक-दूसरे पक्ष के लोगों को जमकर पीटा. लाठी-डंडों के साथ ही फरसा से वार किया जाने लगा. इसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से सुधीर कुमार यादव, इनके पिता परमेश्वर यादव व डौली कुमारी, वहीं दूसरे पक्ष से सिंहेश्वर यादव व छत्री यादव शामिल हैं.
सुधीर का कहना है कि दूसरे पक्ष की मुन्नी देवी घास काट कर खेत की मेड़ पर रखी हुई थी. कटी घास को मेरी गाय ने खा लिया. इसी बात को लेकर सिंहेश्वर यादव, छत्री यादव, मनोज यादव व मुन्नी देवी हम लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर वे हमसब पर टूट पड़े. लाठी-रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के सिंहेश्वर यादव का कहना है कि सुधीर यादव की गाय मेरी मूंग की खेत में चर रही थी. मना करने पर सुधीर यादव, परमेश्वर यादव, डौली सहित इनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मारपीट शुरू कर दी. फरसा से मारकर जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement